क्षेत्रीय
स्थानीय बायपास मार्ग रेलवे ओवर ब्रिज के पास बुधवार को फाल्गुन कृष्ण चतुर्थी के शुभ मुहूर्त पर मणिनागेंद्र सिंह फाउंडेशन द्वारा सैनिक स्कूल भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम फाउंडेशन अध्यक्ष जालम सिंह पटेल पूर्व मंत्री एवं फाउंडेशन सचिव सरदार सिंह पटेल की मौजूदगी में मुलायम सिंह पटेल के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। बता दें कि 20 करोड़ की लागत से बनने बाले सैनिक भवन की फंडिंग प्रकिया भी प्रारंभ हो चुकी है कार्यक्रम के इस मौके पर हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। मीडिया से बात करते हुए क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र नागेश ने कहा कि सैनिक स्कूल खुलना गोटेगांव क्षेत्र के लिए गौरव की बात यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है।