Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
28-Feb-2024

विधानसभा में लगे पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भाजपा ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के कुछ ही देर बाद सैयद नसीर हुसैन के समर्थकों को विधान सौध (विधानसभा) के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुना गया है।भाजपा द्वारा स्पष्टीकरण की मांग करने और पर कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे ने कहा भाजपा अपनी हार के बाद हताश है। ऑडियो में ऐसा कुछ नहीं पाया गया है। पार्टी ने ऑडियो फॉरेंसिक कराया है जिसमें कुछ नहीं पाया गया। 11 बजे तक उसकी रिपोर्ट आ जाएगी। हम एक औपचारिक वक्तव्य भी जारी करेंगे। पीएम 16वीं किस्त किसानों के खाते में जारी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 फरवरी को PM किसान सम्मान निधि योजना की 16वीं किस्त किसानों के खाते में जारी करेंगे। PM मोदी शाम 4 बजे महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से देशभर के 9 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर करेंगे। पोरबंदर में समुद्री सीमा पर 3300Kg ड्रग्स बरामद गुजरात ATS नेवी और सेंट्रल एजेंसी के संयुक्त ऑपरेशन के तहत मंगलवार को अरब सागर में भारतीय सीमा से 3300 किलो ड्रग्स जब्त की गई है। इसकी कीमत 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। टीम ने ड्रग्स पैडलिंग करने वाले 5 विदेश पैडलर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। पैडलर्स के ईरानी या पाकिस्तानी नागरिक होने की आशंका जताई जा रही है। मंत्री विक्रमादित्य का पद से इस्तीफा हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य ने नाम लिए बिना सीएम सुखविंदर सुक्खू पर अपमानित करने का आरोप लगाया और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। विक्रमादित्य ने कहा कि मुझे अपमानित किया गया। अब गेंद आलाकमान के पाले में है। तमिलनाडु के थूथुकुडी पहुंचे PM मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के थूथुकुडी में 17300 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स की नींव रखी। इनमें देश का पहला हाइड्रोजन हब पोर्ट और इनलैंड वाटर वे वेसल शामिल है। इस वेसल को इसे हरित नौका इनिशिएटिव के तहत बनाया गया है। इसके साथ ही पीएम ने वीओ चिदंबरनार बंदरगाह पर आउटर हार्बर कंटेनर टर्मिनल की आधारशिला रखी। सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट शेयर बाजार में आज यानी 28 फरवरी को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 72600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 140 अंक से ज्यादा की गिरावट है। ये 22050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।