Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Feb-2024

भाजयुमो ने मनाया चंद्रशेखर आजाद का बलिदान दिवस भ्रष्टाचार की जांच कराने कलेक्टर से लगाई गुहार गांव में बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाने ग्रामीण हुये लामबद्ध भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने २७ फरवरी को शहर मु यालय के हनुमान चौक में पहुंचकर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर उनका बलिदान दिवस मनाया। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर व भाजयुमो नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए ऐसे वीर सपूत को नमन करते हुये उनके बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि दी गई और सभी ने उनके जीवन को आत्मसात करने का संकल्प लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो शहर के प्रमुख चौक चौराहों में स्थापित वीर शहीदों व महापुरूषों की प्रतिमा है उनके आस-पास होडिंग व बैनर न लगाये। कार्यक्रम में भाजपा व भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। महान क्रांतिकारी अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की शहादत दिवस पर क्रांतिकारी नेता पूर्व सांसद कंकर मुंजारे जी और उनके साथियों द्वारा बालाघाट हनुमान चौक स्थित अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई जिसमें पूर्व सांसद कंकर मुंजारे जी ने कैसे उनकी शहादत हुई वह बताया और देश के युवाओं को उनके विचारों पर चलने देश की आजादी के लिए उनके दिए बलिदान से प्रेरणा लेने के संदेश दिए। जनपद पंचायत कटंगी के अंतर्गत ग्राम पंचायत टेकाड़ी के ग्रामीर्णो ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर पूर्व जनपद सदस्य एवं पंच पर निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार कर शासकीय राशि का गबन करने का आरोप लगाते हुये कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष २०१५ से २०२३ तक किये गये निर्माण कार्यो में जनप्रतिनिधियों ने नियम विरुद्ध काम कर फर्जी बिल वाउचर लगाकर शासकीय राशि का गबन किया है। जिसमें ऐसी दुकानों के फर्जी बिल वाउचर लगाए गए हैं जो दुकान नहीं है। वही पंचायत द्वारा कई ऐसे निर्माण कार्य किए गए हैं जो धरातल पर हुये ही नहीं महज कागजों में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि मांगों पर अमल नहीं किया गया तो भोपाल में जाकर इस मुद्दे को उठाकर आंदोलन किया जाएंगा। पी. एम. जनमन योजना अंतर्गत बैगा कृषकों को केसीसी के संबध में ग्रामवार सर्वे कर जानकारी समय सीमा में गुगल शीट में फिट करे । उक्ताशय के निर्देश डा. गिरीश कुमार मिश्रा कलेक्टर व बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन में आयोजित वीसी के माध्यम से बैंक सीईओ आर.सी. पटले द्वारा २७ फरवरी को शाखा प्रबंधकों सुपर वाइजर संस्था प्रबंधक समिति प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि इस योजना को गंभीरता से ले। इस अवसर पर प्रबंधक लेखा पी. जोशी प्रतीक कुंडले उपस्थित रहे। श्री पटले ने इस दौरान केसीसी आई एस एस पोर्टल में पर प्रविष्ठि पैक्स आन लाइनकालातीत ऋण की वसूली रबी ऋण वितरण मध्यम कालीन ऋण वितरण रुपे डेबिट कार्ड एव केसीसी कार्ड वितरण और आधार कार्ड लिंकिंग की शाखावार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पादरीगंज के ग्रामीणों ने गांव में अवैध रूप से बिक रही कच्ची व पक्की शराब पर रोक लगाने की मांग की को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने बताया कि गांव में धड़ल्ले से अवैध रूप से शराब बिक रही है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है। युवा पीढ़ी में नशे की लत लग रही है जिससे उनका भविष्य बर्बाद हो रहा है। इसकी शिकायत पुलिस थाना में की गई लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है शीघ्र अवैध शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए। आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मंगलवार को महाराष्ट्र के डोंगर बुजुर्ग में बालाघाट भंडारा और गोंदिया जिलों के कलेक्टर एसपी ने आईजीपी नागपुर श्री चेरिंग दोरजे की अध्‍यक्षता में इंटर-स्‍टेट समन्‍वय बैठक की। सभी कलेक्टर एसपी से कहा कि चाहे पिछले निर्वाचन शांतिपूर्ण हुए है लेकिन चौकन्ना रहना आवश्यक है। हम सबको नए सिरे से ही तैयारियाँ करनी है इश्लिये सचेत रहें। कई बार छोटी-छोटी घटनाएं महत्वपूर्ण हो जाती है डीआईजी बालाघाट मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समन्वय की कोई कमी नही रखी जाएगी। विधानसभा निर्वाचन बेहतर हुआ है आगे भी इसी रीदम को बनाकर समन्वय किया जाएगा। कलेक्टर बालाघाट ड़ॉ. गिरोश कुमार मिश्रा ने बैठक में जिले की जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन में ३४ नए मतदान केंद्र बनाए गए।