Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
27-Feb-2024

जबलपुर जीआरपी और आरपीएफ पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ से चोरी कर भागे बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए नगद सहित सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए है। जबलपुर जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि बीते दो दिन से चोरों की तलाश कर रहें थे। तीनों ही चोर बार-बार अपनी मोबाइल लोकेशन भी बदल रहे थे। इस दौरान पता चला कि गैंग का मुखिया शाहरुख खान (30) निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश साथी राजा खान (25) निवासी बदायूं उत्तर प्रदेश फिरोज खान (24) निवासी मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। तीनों ही चोरों ने राजनंदगाव के थाने बसंतपुर के पास से एक घर में घुसकर चोरी की थी। जबलपुर जीआरपी पुलिस ने तीनों ही चोरों को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ थाना पुलिस को सौंप दिए है। छात्र संगठन M.P.S.U ने किया निजी श्रीराम कालेज में उग्र प्रदर्शन किया । छात्र कॉलेज के अंदर हो रहे भ्रष्टाचार और अवैध वसूली घूसखोरी सहित कई मांगों को लेकर अड़े हैं। M.P.S.U के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने कॉलेज का मुख्य गेट तोड़ कर कालेज परिषर में प्रवेश किए । और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। जबलपुर में कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के युवा नेता ब्लॉक अध्यक्ष अतुल डोंगरे ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा चुनाव के पहले शिक्षा रोजगार और स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश की जनता से वादे किए गए थे और चुनाव जीतने के बाद मुख्यमंत्री जनता से की गए वादों को भूल चुके हैं। जहां आज कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नाम से ज्ञापन सौपा गया वही ऑनलाइन गेमिंग गेम पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के द्वारा की गई है जबलपुर के कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज कांग्रेस पार्टी के द्वारा नई शिक्षा नीति के विरोध में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर कलेक्टर को पीएम और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। कांग्रेस नेता सौरव नाटी शर्मा ने कहा की जिस प्रकार से केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति लागू की है वह छात्र छात्राओं के ऊपर मनमानी है। जिसमे सबसे बड़ी खामी पहली से नवमी तक के छात्र छात्राओं के लिए कोचिंग क्लासेस को बंद कराना है। जिससे लाखो करोड़ों छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ सीधे तौर पर खिलवाड़ किया जा रहा है।