AIIMS भोपाल में वन स्टेट – वन हेल्थ विचार संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ... इस मौके पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला के साथ AIIMS के कार्यपालक निदेशक एम्स डॉ. अजय सिंह अपर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ. पंकज जैन सहित एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक शासकीय और निजी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के शिक्षक चिकित्सक विशेषज्ञ सहित 50 लोग मौजूद रहे... इस दौरान एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर अजय सिंह ने कहा यह संगोष्ठी मरीजों की सुविधा के लिए रखी गई थी...यह एक बेहतर पहल है... रिमोर्ट क्षेत्रों मीरीजों के लिए एम्स जैसा इलाज शुरू हो सकेगा...वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने वन स्टेट वन वन हेल्थ की सराहना की... उन्होंने कहा हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश का नंबर 1 राज्य बनाना है ...