क्षेत्रीय
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे जहां उन्होंने भाजपा पर जाने वाली अटकलों पर विराम लगाने वाले प्रश्न के उत्तर में मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा मैंने तो नहीं कहा है यह अफवाह है इसमें विराम आप लगाइए यह आप लोग ही चलाते हैं। कल अचानक हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान को लेकर में प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग करूंगा और मुआवजा दिलाने की कोशिश करूंगा। मोहन सरकार के कर्ज लेने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सरकार ही कर्ज पर चल रही है।