Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Feb-2024

1. कल आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का चार दिवसीय प्रवास पर कल छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। नेताद्वय का11 बजे विशेष वायुयान से ईमलीखेड़ा हवाई पट्‌टी पर आगमन होगा। जिसके बाद कमलनाथ एवं नकुलनाथ कार्यकर्ता सम्मेलन व पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठकों में उपस्थित होने के साथ ही निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। 2. अचानक हुई तेज बारिश से किसानों को नुकसान जिले में हुई अचानक तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तेज बारिश से लोग दौड़ते भागते नज़र आए वहीं नदी नाले भी उफ़ान पर दिखने लगे। मौसम विभाग ने 48 घंटे के भीतर तेज बारिश और का पूर्वानुमान जारी किया था जिसके बाद शाम होते होते मौसम ने अचानक करवट बदला और तेज बारिश और हवाओं से अचानक पारा गिर गया। जानकारी के अनुसार करीब 1 इंच बारिश दर्ज की गई वहीं आसपास के क्षेत्रों में ओले गिरने और फसलों को भारी नुकसान होने की भी खबर है। 3. छात्रावास में बच्चे लगा रहे झाड़ू परिजनों से दूर रह रहे पढ़ाई के लिए बच्चे पढाई से ही वंचित होते नज़र आ रहा है आदिवासी आश्रम में नन्हें मुन्हे बच्चे पढ़ाई करने परिजनों से दूर रहते हैं लेकिन उनके हाथों में कलम की जगह सफाई के शिक्षा के परिसर में झाड़ू पकड़ाई जा रही है। ऐसा ही एक मामला मानसरोवर कांप्लेक्स के पीछे स्थित बालक छात्रावास में स्कूली बच्चों के द्वारा झाड़ू लगाने का वीडियो सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पढ़ाई करने की बजाय बच्चे छात्रावास की साफ सफाई कर रहे हैं। 4. प्रधानमंत्री मोदी ने किया 8 एल एच एस आरओबी लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से आज देश के 554 रेलवे स्टेशनों का पुर्नविकास और 1500 रोड ओवर ब्रिज अंडरपास का लोकार्पण शिलान्यास कर राष्ट्र को समर्पण किया गया। जेड आर यू सी सी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 10.45 बजे छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में आयोजित किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लगभग 41000 करोड़ की राशि से 553 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण और 1500 अंडरपास रेलवे ओवर ब्रिज आदि का लोकार्पण किया जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए लगभग 18 करोड़ की राशि स्टेशन के आधुनिकीकरण के लिए स्वीकृत है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा ज़िलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू जेड आर यू सी सी मेम्बर सत्येन्द्र ठाकुर कलेक्टर शीलेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेता ओर4 रेल्वे के पदाधिकारी उपस्थित रहे। 5. दुकान में अनियंत्रित होकर घुसी पिकअप वैन पांढुरना में सिंघवी क्लीनिक के सामने तेज गति से आ रहा पिकअप वाहन जयश्री कलेक्शन की दुकान में घुस गया जिससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार दुकान का मजदूर निलेश बोरीवा दुकान के बाहर बैठा था जो दुर्घटना में चपेट में आ गया दुर्घटना में मजदूर के एक पैर टूटने एवं गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। जिसे सिविल अस्पताल के डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद मजदूर को नागपुर रेफर इर दिया। वहीं आसपास के लोगों द्वारा नशे में धुत वाहन चालक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर कार्यवाही कर रही है। 6. नही हुआ भुगतान तो कर लेंगे आत्मदाह नगर निगम के ठेकेदारों ने लंबे इंतजार के बाद भी रुके हुए पेमेंट ना होने के कारण अब आक्रोश जताते हुए आत्मदाह की चेतावनी देने पर मजबूर हो गए हैं ठेकेदारो ने कहा कि लंबे समय से निगम का पेमेंट रुक हुआ है जिससे आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है। इसी बीच आज निगम के बाहर ठेकेदारों ने चेतावनी देते हुए कहा कि सीमित समय मे भुगतान न होने पर वह परिवार के साथ आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे। 7. सुर बसंत संगीत समारोह का हुआ समापन युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय सुर बसंत संगीत समारोह का कल रात समापन हुआ। समारोह के तृतीय एवं समापन दिवस पर देश के ख्यातिलब्ध शास्त्रीय गायक जयतीर्थ मेवुन्डी ने सुमधुर शास्त्रीय गायन की प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। हारमोनियम पर अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त कलाकार पारोमिता मुखर्जी एवं तबले पर पांडुरंग पवार ने साथ दिया। समारोह में अतिथि के रूप में डॉक्टर अमर सिंह नंदलाल सिंह रघुवंशी एवं आनंद बक्शी उपस्थित रहे। 8. एसपी मनीष खत्री ने ली समीक्षा बैठक एसपी मनीष खत्री द्वारा आज पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस विभाग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक के दौरान एसपी ने जिले के सभी थानो में पदस्थ पदाधिकारी और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।