PM मोदी ने दी बालाघाट को बड़ी सौगात पीएम मोदी ने वर्चुअली किया बालाघाट स्टेशन में यात्री केन्द्रित सुविधाओं का उन्नयन व आधुनिकीकरण का किया शिलान्यास वैनगंगा नदी में नहाने गये 6 छात्रों में एक की बनी जल समाधि एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बरामद किया शव किसानों की शिकायत पर निरिक्षण करने पहुंची उर्वरक निरिक्षक प्रीति पंद्राम जांच हेतु लिया नमूना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बालाघाट रेलवे स्टेशन के कायाकल्प के लिए शिलान्यास कर दिया है। अब हमारा रेलवे स्टेशन सुविधाओं वाला बनकर उभरने वाला है। बालाघाट रेलवे स्टेशन के लिए केंद्र शासन द्वारा 8.3 करोड़ रुपये से कई तरह से यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयास शुरू हो गए है। वर्चुअली रेलवे प्रांगण में हुये इस कार्यक्रम को कई यात्रियों और नगर वासियों ने सजीव प्रसारण के माध्यम से देखा। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि सांसद ड़ॉ. ढालसिंह बिसेन ने औपचारिक रूप से शिलान्यास कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुये कहा कि रेलवे यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाए और बेहतर यात्रा अनुभव कराने के लिये स्टेशन पर उन्नत एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जायेगा। शहर के गर्रा पुल समीप स्थित वैनगंगा नदी के आमाघाट में नहाने गए फार्मेसी की पढ़ाई कर 6 छात्रों में एक छात्र के नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से जलसमाधि बन गई। जिसकी जानकारी पुलिस और एसडीईआरएफ टीम को मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंच पानी में डूबे युवक की लाश को खोजने रेस्क्यू किया। काफी मशक्कत के बाद होमगार्ड के गोताखोरों को मृतक छात्र वैभव पिता विनोद कनोजे १९ वर्ष निवासी ग्राम मेंढकी रामपायली निवासी का शव बरामद कर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। मृतक के शव का मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम किया जाएंगा। : बालाघाट जिले के लालबर्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत निलजी स्तिथ सेवा सहकारी समिति अंतर्गत आने वाले ग्रामों के किसानों में उसे समय हड़कंप मच गया जब सेवा सहकारी समिति निलजी से क्रय किया हुआ प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना का भारत एपीएस २०-२०-०-१३ खाद फसलों में डालते ही पानी तैरने लगा इसी तरह प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना भारत डीएपी खाद फ़सल में डालने के बाद १५ दिन बीत जाने के बाद भी जैसा का तैसा ही खेतो में दिखाई दे रहा है जिससे किसान २०-२०-०-१३ व डीएपी लेकर सेवा सहकारी समिति पहुँचे और शाखा प्रबंधक जे. एल पटले को अपनी पीड़ा सुनाई। शाखा प्रबंधक जे. एल पटले द्वारा मामले की गंभीरता… शासकीय महाविद्यालय लामता के खेल मैदान में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब भोंडवा के तत्वधान में सार्वजनिक टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच भोंडवा ओर चमनटोला के बीच खेला गया । चरेगाव टीम टास जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया भोंडवा टीम 12 ओवर के खेल में 9 विकेट खोकर 74 रन बनाए ।मेहमान टीम चरेगाव की शुरुवात ख़राब रही पहले ही ओवर में 8 रन के स्कोर में पहला विकेट गिर गया चरेगांव टीम के विकेट हर ओवर में गिरते रहा कुछ देर चरेगाव टीम के कप्तान पारी को संभालने के चक्कर मे शिवम मिश्रा के गेंद में क्लीन बोल्ड हो गए जिसके बाद आदित्य ने पारी को जीत के मुंह मे लाकर कैच आउट हो गया मेहमान टीम को आखरी ओवर के ६ गेंद में ८ रन की जरूरत थी तभी पहली ओवर के पहली गेंद में चौका मार कर जीत आसान कर दिया दूसरी गेंद में कैच छूट जाने से ४ गेंद में महज २ रन की जरूरत थी तीसरी गेंद में लेंग में शाट मारकर दूसरे रन के चक्कर मे रन आउट हो गए ओर मैच सुपर ओवर में फस गया । सुपर ओवर में चरेगाव टीम खेलने उतरी जिसमे मात्र ३ ही रन बना सकी भोंडवा टीम के सलामी बल्लेबाज ने पहली गेंद में एक रन लिया और ओवर्थ्रो के ४ रन के सहारे मैच को ५ गेंद रहते फाइनल मैच को जीत लिया । मध्यप्रदेश सडक़ परिवहन निगम पेंशनधारी कर्मचारी समन्वय समिति बालाघाट द्वारा ईपीएस ९५ पेंशनर्स को वरिष्ठ नागरिकों की तहर वृद्धावस्था स मान भत्ता दिये जाने की मांग को लेकर मु यमंत्री के नाम सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंच संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। इस संबंध में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि २३ फरवरी २०२४ को हरियाणा प्रदेश सरकार का बजट पेश करते हुये वहां के मु यमंत्री ने विभिन्न घोषणाएं की है। उन्होंने मु यमंत्री से मांग की है कि हरियाणा सरकार की तरह म.प्र के ईपीएस ९५ पेंशनर्स को भी म.प्र सरकार अपनी ओर से वृद्धावस्था स मान भत्ता में शामिल कर यह सुनिश्चित करे कि उन्हें न्यूनतम ३ हजार रूपये पेंशन का भुगतान मिल सकें और वृद्धावस्था पेंशन भत्ते के रिवीजन के साथ उनके भी पेंशन रिवाइज हो सकें।