उल्दन बांध परियोजना से प्रभावित व्यक्तियों की समस्याओं के निराकरण के लिए रविवार को संबंधित ग्रामों में शिविर लगाए गए। राजस्व अधिकारियों के द्वारा प्रभावित व्यक्तियों की आवेदन लेकर उनका निराकरण किया गया।।कलेक्टर आर्य ने सभी प्रभावित व्यक्तियों से अपील की है कि सहखातेदार अपनी सहमति प्रदान करें एवं अपडेट बैंक खाता उपलब्ध कराएं जिससे उनकी राशि तत्काल हस्तांतरित की जा सके। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि विगत दिवस बांध प्रभावित व्यक्तियों से कहा गया था कि आप सभी अपने ग्रामीण में पहुंचे आपकी समस्याओं को निराकरण किया जाएगा। इसके लिए आपके ग्राम में ही शिविर आयोजित होंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में आज संबंधित ग्रामों में राजस्व अधिकारियों एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में षिविर का आयोजन किया गया