1. बदलते मौसम से बढ़ रहे मरीज इन दिनों वायरल बुखार के साथ खांसी सर्दी के मरीज बढ़ गए हैं। उल्टी दस्त के भी कई मरीज आ रहे हैं। इस वजह से इन दिनों जिला अस्पताल में मरीजाें की संख्या बढ़ गई है बीते कुछ दिनों से मौसम बदल जाने से कभी तेज धूप तो कभी ठंडी हवाओं के कारण मौसम में हो रहे बदलाव से बीमारियां पनप रही हैं। चिकित्सक दवा के साथ रोगियों को सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं। 2. कपड़े की दुकान में लगी आग लाखों का हुआ नुकसान चांदामेटा भैंस बाजार क्षेत्र गुलाई के समीप स्थिति एक कपड़े की दुकान में रविवार सुबह अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसमें दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। घटना के समय दुकान बंद थी। आसपास के लोगों ने दुकान के अंदर से धुआं निकलते देख दुकान मालिक को सूचना दी एवं उसे बुझाने का प्रयास किया। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचने पर आग को बुझाया गया। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आग इतनी भीषण थी कि वह आसपास की दुकान व घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। 3. डेम में डूबे युवक का मिला शव डेम में मछली पकडऩे गया युवक ट्यूब के अनियंत्रित होने से गहरे पानी डूब गया था। घटना के दो दिन बाद आज माहुलझिर थाना क्षेत्र के चाखला डेम में युवक का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक का परिवार हत्या का शक जता रहे है वहीं पुलिस ने मामला विवेचना में लेकर जांच शुरू कर दी है। 4. आगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ मारपीट पर मामला दर्ज आंगनवाड़ी कार्यकतों से गाली गलौज और मारपीट के मामले में तामिया पुलिस थाने में अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हो गया है। बीते 15 फरवरी को कलेक्टर के नाम पर वसूली करने और महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से मारपीट के मामले में पुलिस ने जांच के बाद परियोजना अधिकारी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। तामिया टीआई विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि राजथरी की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा ऊईके के ने थाने में लिखित आवेदन देकर महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल द्वारा मारपीट गाली गलौज आदि के संबंध में शिकायत पत्र दिया था। पुलिस द्वारा आवेदक जांच कथन पक्ष सुनने के बाद एकीकृत महिला बाल विकास अधिकारी सीमा पटेल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए धारा 342 294323 एसटीएससी एक्ट के तहत मामला पंजीचद्ध कर विवेचना की जा रही है। 5. कल प्रधानमंत्री करेंगे करोड़ो रूपये के निर्माण कार्यो का लोकार्पण अमृत भारत योजना के तहत छिंदवाड़ा मॉडल रेलवे में कई निर्माण कार्य किया जाना है निर्माण कार्य का शिलान्यास कल को पीएम द्वारा किया जाना है कार्यक्रम का आयोजन छिंदवाड़ा मॉडल स्टेशन में किया जाएगा जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुबह 10.45 पर रेलवे स्टेशन में आयोजित किया जा रहा है। 6. आबकारी अमले ने नष्ट की ढाई सौ किलो लाहन आगामी शिवरात्रि पर्व के चलते भूराभगत में मेला भरना शुरू हो गया है। जिसको देखते हुये कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन ने तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। इसी तारतम्य में आबकारी और पुलिस के अमले ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी है। कलेक्टर के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में आबकारी के संयुक्त अमले ने रविवार को भूराभगत मेला के क्षेत्र में कार्यवाही की। अमले ने जामई के ग्राम उमराडी में छापा मार शराब के अड्डे को नष्ट कर बीस लीटर शराब और ढाई सौ किलो महुआ लाहन नष्ट किया। 7. जैन समाज ने विद्यासागर जी महाराज को अर्पित की विनयांजलि राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को आज सकल जैन समाज की ओर से विनयांजलि अर्पित की गई। स्थानीय गोल गंज में आयोजित इस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस परिवार व नेताद्वय की ओर से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज को विनयांजलि अर्पित करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डाले। इस दौरान बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग उपस्थित रहे। 8. रविदास जयंती पर हुआ संगीत का आयोजन रविदास जी महाराज की जयंती के शुभ अवसर पर पोला ग्राउंड में आज संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में समाज के महिला पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आनंद लिया। 9. शहीद स्मारक पर किया गया झंडा वंदन कांग्रेस सेवादल द्वारा आज स्थानीय शहीद स्मारक पर महीने के अंतिम महीने के अंतिम रविवार को झंडा वंदन किया गया। ध्वज वंदन की परंपरा महात्मा गांधी द्वारा 1919 में प्रारंभ की गई थी। जिसका मुख्य उद्देश्य स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में जिन स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है उनको याद करना है। जो परंपरा अनुसार पमाह के अंतिम रविवार को कांग्रेस सेवादल द्वारा शहीद स्मारक पर निभाई जाती है।