1. झाड़ियों में छिपी सुरक्षा छिंदवाड़ा से बाहर एवं नगर मे सफर करने वालों के लिए सब कुछ आसान है लेकिन इस मार्ग पर पहली बार गुजरने वाले भटकने के साथ हादसों का भी शिकार हो सकते है। स्थिति यह है कि कहीं संकेतक बोर्ड झाडियों में छिप गए है और कुछ स्थानों पर तो केवल एंगल ही खड़े है दिशा और आगे मोड़ या अन्य प्रकार का संकेत दिखाने वाली प्लेट गायब हो चुकी है। वहीं शहर के सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे के आगे झाड़ियों ने जगह बना ली है जिससे शहर की सुरक्षा धुंधली पड़ रही है। वहीं रात में रोशनी कर सुरक्षा देने वाले विधुत पोल भी जान का खतरा बन गए हैं जो कभी भी किसी पर गिर सकते हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात यह कि संबधित विभागों के पास देखने तक की फुर्सत नहीं है। हाइवे पर अस्पताल होटल और अन्य ऐसे ही उपायोग के कारोबारियों द्वारा लगाए गए बोर्ड साफ नजर आ रहे है। लेकिन शासकीय बोर्ड चोरी भी हो जाए तो उन्हें देखने वाला कोई नहीं है। सड़कों का स्तर पहले की तुलना में काफी बेहतर है ऐसे में वाहन चालक भी तेज गति से वाहन चलाते है लेकिन संकेतक न दिखाई देने से हादसे भी हो रहे हैं। 2. केबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का होगा छिंदवाड़ा आगमन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ का चार दिवसीय प्रवास पर 27 फरवरी को छिन्दवाड़ा आगमन होने जा रहा है। आगमन के बाद नेताद्वय कार्यकर्ता सम्मेलन व पार्टी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं की बैठकों में उपस्थित होने के साथ ही निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। वहीं प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री पटेल 26 फरवरी को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे जहां वे आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा कर उनमें जोश भरेंगे। 3. हरभजन सिंह सांसद क्रिकेट कप के फाइनल मुकाबले में आएंगे छिंदवाड़ा इंदिरा गांधी प्रदर्शनी मैदान में चल रही सांसद क्रिकेट कप प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इस बार प्रसिद्ध गेंदबाज हरभजन सिंह शामिल होने जा रहे हैं जो सांसद नकुलनाथ व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। जिसकी जानकारी आज पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी गई पिछले चार वर्षों से आयोजित हो रही सांसद कप प्रतियोगिता में हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शिरकत करते हैं जिसमे यूसुफ पठान सुरेश रैना और ईशान शर्मा आ चुके हैं। वहीं इस बार मुख्य अतिथि के रूप में हरभजन सिंह 29फरवरी को शामिल होंगे। 4. लगातार हो रही अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही प्रशासनिक अधिकारी निगम अमले सहित पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार शहर में चलाया जा रहा है जिसके चलते अवैध अतिक्रमण को तोड़ा जा रहा है शनिवार को भी संयुक्त टीम ने गंज एरिया शनिचरा बाजार और जेल बगीचा के पास का चौड़ीकरण किया जिसमें 100 से अधिक दुकानों के अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया और गुमठियों को हटवाया गया। कार्यवाही के दौरान एसडीएम तहसीलदार निगम कमिश्नर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। 5. पटवारी परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों का हुआ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन पटवारी परीक्षा के परिणाम आने के बाद उतीर्ण हुए अभ्यर्थियों का आज डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एमएलबी स्कूल में किया गया जिसमें विभिन्न जिलों से आए उम्मीदवार बड़ी संख्या में शामिल हुए। उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट की जांच कर नियुक्ति दी जानी है जिसका निरीक्षण करने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह स्कूल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 6. मछली पकड़ने गया युवक डेम में डूबा डेम में मछली पकडऩे गया युवक ट्यूब के अनियंत्रित होने से गहरे पानी डूब गया। घटना के दो दिन बाद भी अब तक डूबे हुए युवक का पता नही चल सका है। पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है। माहुलझिर थाना क्षेत्र के चाखला डेम की है। मामले में पुलिस ने बताया कि ग्राम चाखला निवासी विनोद पिता बाबूलाल सल्लाम अपने साथी अरविंद उईके के साथ गुरूवार को डेम में मछली पकडऩे गए थे। जहां वे ट्रेक्टर के ट्यूब में बैठकर गहरे पानी में जाल से मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्यूब का बैलेंस बिगड़ गया और विनोद सल्लाम गहरे पानी गिर गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंची और विनोद की तलाश शुरू कर दी लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी अब तक विनोद का कोई सुराग नही लग सका है। 7. टैक्स जमा नही करने पर होगी सम्पत्ति कुर्क नगर निगम आयुक्त के सी बोपचे द्वारा शनिवार को नगर निगम सभाकक्ष में राजस्व वसूली की समीक्षा की। आयुक्त बोपचे ने सभी वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों को लक्ष्य के अनुपात में प्रतिदिन संपत्ति कर एवं जलकर की वसूली के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को भी राजस्व वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि जिस प्रकार शहर को अतिक्रण मुक्त करने के लिए निगम एवं पुलिस द्वारा सख्ती की जा रही है इसी प्रकार संपत्ति कर एवं जलकर का भुगतान न करने वाले भवन स्वामियों एवं उपभोक्ताओं पर भी लागू शुल्क की वसूली सख्ती से की जायेगी। जिन संपत्ति दाताओं द्वारा निर्धारित कर का भुगतान नही किया जा रहा उनकी चल अचल संपत्ति कुर्क करने के निर्देश आयुक्त ने दिए। 8. सड़क दुर्घटना में शिक्षक की मौत कई रिकॉर्ड से थे सम्मानित परासिया पिपरिया मार्ग पर पचमढ़ी जा रहे तीन लोग मठकुली में सडक दुर्घटना का शिकार हो गए जानकारी के अनुसार निनाद जाधव अपने पिता निशिकांत जाधव और एक अन्य व्यक्ति गुड्डू के साथ पचमढ़ी में स्थित घर जा रहे थे तभी अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमे शिक्षक निनाद जाधव की मौके पर मौत हो गयी। वही उनके पिता निशिकांत जाधव और साथी गुड्डू को होशंगाबाद के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया। निनाद जाधव ने हाल ही में राम के नाम के अंक पर चीजे संग्रहित कर इंडिया बुक आफ रिकार्डस में जगह पाई थी। इसके अलावा लिमका बुक आफ रिकार्डस इंडिया बुक आफ रिकार्डस एवरेस्ट वर्ल्ड रिकार्ड असेस्ट वर्ल्ड रिकार्ड जैसे कई रिकॉर्ड में उन्होंने अपना नाम दर्ज कराया था। 9. सुर बसंत संगीत समारोह का हुआ शुभारंभ युवा प्रतिभा प्रोत्साहन मंच द्वारा स्थानीय हिंदी प्रचारिणी प्रांगण में सुर बसंत संगीत समारोह का आगाज़ हुआ समारोह के पहले दिन शास्त्री गायन वादन नृत्य की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां युवा प्रतिभाओं की ओर से दी गई जिन्होने श्रोताओं के मन मोह लिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी एवं अतिथि उपस्थित रहे।