Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
24-Feb-2024

बालाघाट में वाहनों की नीलामी! बालाघाट पुलिस ने की वाहनों की नीलामी:विभिन्न थाना क्षेत्रों में खड़े 84 दोपहिया वाहन ट्रैक्टर और एक ऐंबैस्डर कार बेची आईएएस यादव ने दी बोगी कलेक्टर डॉ मिश्रा ने लगाया इंजन आमजनों के लिए लोकार्पित किया गया नैरोगेज इंजन अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा का सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न पुलिस ने दो गौ वंश तस्करों को किया गिरफ्तार बालाघाट पुलिस ने शनिवार काे जिले के कटंगी खैरलांजी रामपायली और लालबर्रा थाने में विभिन्न अपराधों में जब्त किए दोपहिया और चौपहिया वाहनाें की नीलामी की। उक्त थानों में लंबे समय से खड़े 84 दोपहिया वाहन एक ट्रैक्टर और एक ऐंबैस्डर कार की नीलामी की गई। वाहनों की कुल नीलामी में पुलिस को 5 लाख 21 हजार 300 रूपए का राजस्व मिला। शहर के पुरातत्व शोध संग्रहालय में बनाए गए धरोहर जंक्शन का शनिवार को कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा के हस्ते लोकार्पण किया गया। अपने उद्बोधन में कलेक्टर ने पुरातत्व टीम के कार्यो की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी। वहीं कहा कि कुछ दिन पूर्व ही सीएम साहब के कार्यक्रम में पूर्व कलेक्टर भरत यादव भी बालाघाट पहुंचे थे। तब हमने उनको बताया कि आपने रेलवे बोगी थी हमने उसमें इंजन लगा दिया। कलेक्टर मिश्रा ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा कि चार से पांच कलेक्टरों ने रेलवे इंजन और बोगी लाने को लेकर जानकारी पूछ चुके हैं वे भी रेलवे से प्रयास कर रहे हैं लेकिन उन्हें दिक्कतें हो रही है। बालाघाट ने कैसे बोगी और इंजर लाकर स्थापित करवा लिया है। इसके पूर्व कलेक्टर मिश्रा ने फीता काटकर धरोहर जक्शन को आमजनों के लिए समर्पित किया। वहीं नैरोगेज इंजन की भी विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। चांगोटोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचपेढ़ी व बरखेड़ा बसेगांव सहित अन्य ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेय जल प्रदान करने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर को आवेदन देकर गुहार लगाई है। इस संबंध में अंगूरी मड़ावी ने बताया कि चांगोटोला क्षेत्र के ग्राम पंचायत पचपेढ़ी व बरखेड़ा बसेगांव बटुवा मोहगांव बकवाड़ा मरकाटोला मोहगांव में जल निगम देवसर्रा प्लाण्ट द्वारा पानी की सप्लाई कई माह से बंद है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके अलावा बरखो सोनखार में भी पेयजल की समस्या से रहवासी परेशान है। नल जल योजना से पानी प्रदाय नहीं होने से लोगों को नाले का गंदा पानी पीने मजबूर होना पड़ रहा है। बालाघाट स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के अधीन संचालित नगर की दो शैक्षणिक संस्थाओं मे एनसीसी इकाईयों का वार्षिक निरीक्षण गत शुक्रवार को एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जबलपुर से आये ग्रुपकमांडर ब्रिगेडियर एजी बरबरे द्वारा किया गया। ब्रिगेडियर बरबरे ने शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी के कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि एनसीसी कैडेट की नेतृत्व क्षमता का विकास करती है। निरंतर प्रयास करने और लगन से कार्य करने से हमेशा सफलता मिलती है। एसएसपी महाविद्यालय एवं टिहलीबाई सीएम राइज स्कूल वारासिवनी के साथ ही बालाघाट एनसीसी इकाई के कमान अधिकारी ले.कर्नल एम.रविचन्द्रन के मार्गदर्शन मे कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ। अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचेन्द्र सिलेकर द्वारा बताया गया कि 23 फरवरी को कृष्णा लॉन लालबर्रा में अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा द्वारा बिठली मण्डल एवम सिलगी मण्डल मान्यता प्रदान किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित सभी मण्डल अध्यक्षों को श्रीफल देकर सम्मान किया गया। गढ़वाल समाज के होनहार विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया किया जिसमें बैहर के तनुज नन्दकिशोर ब्रम्हे ८८ प्रतिशत बिठली से रिशु प्रेमलाल नागवंशी ८६ प्रतिशत बोरी से प्रेरणा ताराचंद गोयल ८० प्रतिशत पायल तारेंद्र नागेश्वर ८० प्रतिशत नेवरगांव से सुहानी परमानन्द ८९ प्रतिशत परसवाड़ा से तनीषा संतोष बनवाले ८६ प्रतिशत पनबिहरी से हर्ष अशोक नागेश्वर ७५ प्रतिशत बिठली से निहारिका चैनलाल महोबे ८० प्रतिशत एवम नेवरगांव से रुद्र परमानन्द को योगा के लिए तथा मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल महोदय जी द्वारा चित्रकला में अटल स्वर्णपदक प्राप्त गढ़वाल समाज के प्रथम व्यक्ति भोपाल से प्रेमलाल बनवाले को अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। भरवेली थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम रट्टा में नहर के रास्ते से कुछ व्यक्ति मवेशियों को डंडे से क्रूरतापूर्वक मारते पीटते कत्लखाना नागपुर महाराष्ट्र की ओर पैदल हांकते हुये ले जा रहे है। सूचना पर भरवेली पुलिस ने रट्टा नहर पुलिया के पास पहुंचकर मवेशियों को ले जाते हुये दो लोगों को पकड़ा। पकड़े गये आरोपियों में सतीश पिता किशनलाल चौधरी २४ वर्ष निवासी हरदोली थाना हट्टा व रितेश पिता मंगल प्रसाद हरिनखेड़े १८ वर्ष निवासी भानुपर थाना भरवेली शामिल है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा ४६९ म.प्र गौ वंश प्रतिशेध अधिनियम २००४ की धारा ११ पशुक्रूरता अधिनियम १९६० के तहत मामला कायम किया गया।