मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे जहां हरिद्वार के भेल सेक्टर 1 में संत शिरोमणि रविदास के मंदिर में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि देश की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार लोगों से आवाहन कर रहे हैं कि इस देश में कोई छोटा बड़ा नहीं है सिर्फ एक ही जाती है वह है मानव जाति आज हम हरिद्वार पहुंचे हैं और हरिद्वार के इस मंदिर में हम सन्त शिरोमणि रविदास जी को नमन करते हैं और लोगों से हमें कहना चाहते हैं कि जिस तरह से सन्त रविदास जी ने एकजुट का संदेश देश में दिया उन्हीं के पद चिन्हों पर हम सबको चलना चाहिए वही रविदास मंदिर के कार्यकारिणी के सदस्यों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया 26 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र होना है। बजट सत्र को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी की अध्यक्षता में आज बजट सत्र की सुरक्षा को लेकर विधानसभा में बैठक हुई।बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सूबे के पहले सरहदी सीमांत नगर जोशीमठ में आज दोपहर में मौसम के करवट बदलते ही सीधा हिमपात शुरू हो गया इस दुर्लभ प्राकृतिक नजारे को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया पहली बार जोशीमठ नगर में सुबह खिली धूप होने के बाद भी यकायक चंद मिनटों में बदले मौसम के साथ बिना बारिश हुए के सीधा बर्फबारी होने के इस दुर्लभ संयोग को अपने कैमरे में कैद करने के लिए बर्फबारी में ही नगर छेत्र के लोगों में होड़ लगी रही लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है तो वहीं अगले माह में भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे उत्तराखंड में होने जा रहे हैं ।कल प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में बनी इस समिति में 38 विभागों के लिए पार्टी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है. घोषणा पत्र समिति के प्रमुख का जिम्मा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत और विशेष संपर्क अभियान का दायित्व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सौंपा गया है. चुनाव प्रबंधन समिति का संयोजक राज्यसभा सांसद नरेश बंसल बनाया गया है हल्द्वानी के बनभूलपुरा कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आखिरकार घटना की 16 दिन गिरफ्तार हो चुका है इसका दावा खुद अब्दुल मलिक के वकील ने किया है अब्दुल मलिक के वकील अजय बहुगुणा शलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी