नगर मे बजरंग कुटी पर स्थित हनुमान जी का मंदिर जो खेडापति सरकार नाम से क्षेत्र मे प्रसिद्घ है यह श्रद्घालुयो कि हर मनोकामना पूर्ण होती है खेडापति हनुमान मंदिर लगभग 125बर्ष पुराना है ओर यह जो हनुमान जी कि मूर्ति है वह वाल रुप मे है मूर्ति के बारे मे कहा जाता है कि मूर्ति पास के गांव मे स्थित नाले मे शीला के रुप मे थी यहा नाले पर इस शीला पर लोग कपडे धोते थे बारिश के समय शीला पानी के बेग से पलट गई तो लोगो ने शीला को गोर से देखा तो शीला मे हनुमान जी का आकृति दिखाई दी नगर मे यह खबर मिलते ही नगर के व्यापारी द्रारा उक्त मूर्ति को नगर मे स्थापित करने के लिये बोदा गाडी लेकर मूर्ति को लेने चंदाग्रहण गांव पहुचे यहा से मूर्ति लाने के दौरान मूर्ति गाडी से नीचे जमीन पर आ गयी तब उपस्थित लोगो ने मूर्ति को वापस गाडी मे चढाने कि कोशीश कि पर हनुमान जी मूर्ति को लोग गाडी मे नही चढा से तब बही पीपल के पेड के नीचे हनुमान जी कि मूर्ति को स्थापित कर दिये पहले यहा छोटी सी कुटिया बनी थी