क्षेत्रीय
जूता चप्पल दुकान में आग लगने से दूकान के ऊपर रहवासी घर पर परिवार के चार लोग आग से बुरी तरह झुलस गए। आग से महिला अपने बच्चो को निकालने में गंभीर रूप से झुलस गई वहीं दो बच्चे और पति भी आग की चपेट में आकर झुलस गए। आग केली गांव के मिश्रीलाल बाबुलाल सिसोदिया की दुकान एवम घर में लगी।