मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से कृषि विभाग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के पद पर चयनित 67 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अब वे उत्तराखंड शासन प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सभी सच्ची लगन और मेहनत से अपने कार्य को निपुणता से करेंगे इसकी उन्होंने अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों हमारा यह प्रयास धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के और अधिक अवसर मिल पाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास सभागार में उच्च शिक्षा विभाग के अन्तर्गत छात्रों एवं युवाओं के कौशल विकास हेतु नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की गौरव योजना और मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना एवं शोध अनुदान वितरण का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से उच्च शिक्षा में शोध को एक नई दिशा मिलेगी। उच्च शिक्षण संस्थाओं का गुणात्मक विकास होगा और नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। बैठक में बताया गया कि उच्च शिक्षा शोध प्रोत्साहन योजना एवं शोध अनुदान वितरण के अन्तर्गत प्राप्त हुये 500 शोध प्रस्तावों में से चयनित 44 शोध प्रस्तावों के लिये लगभग तीन करोड़ छियासठ लाख रूपये की शोध अनुदान राशि स्वीकृत की गयी है हर वर्ष उत्तराखण्ड में चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहता है। बीते वर्ष चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा सभी रिकार्ड तोडते हुए पचास लाख के पार जा पहुंचा। इस बार भी श्रद्धालुओं के बडी संख्या में आने की उम्मीद है। जिसको लेकर बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा कि बद्रीनाथ के खुलने की तिथि 12 मई तय हो चुकी है। साथ ही परम्परानुसार केदारनाथ के कपाट भी अक्षय तृतीया को खोल दिए जायेंगे। 15 फरवरी से फायर सीजन की शुरुआत हो चुकी है इसको देखते हुए वन विभाग अलर्ट मोड पर है इस साल बारिश कम होने की वजह से वातावरण में नमी कम है इस वजह से वन अग्नि की घटनाओं पर अंकुश लगाना वन विभाग के लिए चुनौती बन सकता है बीते 3 साल में पिछले वर्ष वन अग्नि की 35 घटनाएं हुई है विभागीय मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि वन अग्नि की घटनाओं को रोकने के लिए आम जनता की सहभागिता जरूरी है इसको लेकर हमने प्रथम चरण में 72 गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में वन अग्नि ग्राम प्रबंधन समिति बनाई है पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़ी कैंट स्थित पर्यटन विकास परिषद में महासू मास्टर प्लान कण्वाश्रम और योग महोत्सव 2024 की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बार योग महोत्सव 2024 का आयोजन 15 मार्च से 21 मार्च तक किया जा रहा है जिसके लिए प्रख्यात योगाचार्यों के माध्यम से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही संबंधित अधिकारियों को बरसाने वाली फूलों की होली का आयोजन करने के भी निर्देश दिए गए हैं. जनपद टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग विधानसभा के पास कीर्तिनगर तहसील क्षेत्र में गुलदार के 5 अलग अलग हमले में 5 महिलाएं घायल हो गई जिन्हे उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है दरअसल गुलदार का पहला हमला कीर्तिनगर में नैथाना के पास हुआ यहां जंगल से घास लेकर और लकड़ी लेकर आ सुमित्रा देवी और मेघना पर गुलदार ने पहला हमला किया और दोनो महिलाओं को घायल कर दिया महिलाओं के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया इसके 20 मिनट बाद ही 500 मीटर की दूरी पर मवेशियों के लिए घास बांध रही संपति देवी को पर घात लगाए गुलदार ने हमला किया बर्फबारी के चलते हिम क्रीडा स्थली औली को सड़क मार्ग से जोडने वाली 14 किलोमीटर लंबी एकमात्र लाइफ लाइन रोड जोशीमठ औली मोटर मार्ग जगह जगह बर्फ और पाले से पटी हुई नजर आ रही थी जिसे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन की मेन पावर और तकनीशियनों टीम के साथ जेसीबी स्नो कटर मशीनों ने तय समय में साफ करके औली मोटर मार्ग को वाहनों की आवाजाही हेतु सुचारु किया हुआ है बृहस्पतिवार को भी विंटर डेस्टिनेशन औली में हुई बर्फबारी के बाद औली रोड पर टीवी टावर से आगे वाहनों की आवाजाही बाधित हो रही थी