नगर निगम अतिक्रमण विभाग के अतिक्रमण दस्ते सिविक सेंटर कोतवाली से होते हुए मिलोनीगंज तक लग रहे अवैध ठेले टपरों को अलग कराया इस दौरान कुछ अवैध अतिक्रमणकारियों की दुकानों की सामग्री भी जप्त की गई जबलपुर मे आज संत शिरोमणि सद्गुरू रविदासधाम जबलपुर मध्यप्रदेश के नर्मदातट ग्वारीघाट में स्थित है जो जबलपुर में निवासरत् 4 लाख रविदास समाज का तीर्थस्थल है। संत शिरोमणि सद्गुरू रविदास जी के 647वें जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर जबलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 100 से अधिक गुरु रविदास जी की प्रतिमाएं स्थापित की जायेंगी । दिनांक 24 फरवरी 2024 को गाजे बाजे के साथ मुख्य चल समारोह आयोजित होगा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में रखी हुई मूर्तियां एवं झांकियां डॉ० अम्बेडकर चौक में एकत्रित होकर दोपहर 1 बजें संत शिरोमणि सद्गुरू रविदासधाम गौरीघाट के नेतृत में विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी जबलपुर के गढ़ा क्षेत्र के एक सुने मकान मेँ घुसकर चोरो ने सोने चांदी और नगदी ले उड़े. बताया जाता है की ज़ब चोर घर मेँ चोरी के लिए घुसे तो घर पर कोई मौजूद नहीं था घर के लोग शहर से बाहर रिश्तेदारी मेँ गए हुए थे. सुने घर का फायदा उठाकर चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मकान मालिक ज़ब रिश्तेदारी से ज़ब वापस आये और उन्होंने घर का ताला खुला देखा तो उनके होश ही उड़ गए हजार का सामान बिखरा हुआ पड़ा था जबलपुर संस्कारधानी नरसिंह वार्ड के अंतर्गत कालीमठ के समीप अमनपुर आज अयोध्या नगरी की तरह सजी थी। ऐसा लग रहा था कि आमनपुरवासी देश के उन एवं पवित्रधाम अयोध्या नगरी में विचरण कर गलियों में उत्साह के साथ प्रभू श्रीराम के आगमन का स्वागत कर रहे हैं। स्वागत और उत्साह से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि हम सभी अपने पुण्यधाम आयोध्या नगरी में प्रवेश कर गये हैं। मौका था नवनिर्मित भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का उक्त उद्गार आज भगवान श्रीराम की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपरांत महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ के द्वारा व्यक्त किये गए। भारत को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाने जन-जन तक मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों से अंतिम पंक्ति तक पहुंचने में सफल रहे हैं। जनता की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सरकार के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। जनहितैषी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है शहर में नगर निगम के फायर ब्रिगेड के द्वारा सुबह एवं शाम की पालियों में विशेष गैंग एवं वाहनों को लगाकर आवारा मवेशियों को धरपकड़ करने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। जिससे की लोगों को आवागमन में राहत मिल सके। यह कार्रवाई निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार की जा रही है। आज की कार्रवाई के संबंध में फायर अधीक्षक कुसाग्र ठाकुर एवं सहायक अधीक्षक राजेन्द्र पटैल ने बताया कि शहर की साफ सफाई स्वच्छता और सुगम यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार नगर निगम के फायर ब्रिगेड (अग्नि शमन विभाग) के द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान लगातार चलाया जा रहा है