सागर जिले के बंडा बृहद सिंचाई परियोजना अंतर्गत प्रशासन एवं अधिकारी कर्मचारियों की चलती मनमानी से परेशान ग्रामीण दिनांक 22/2/2024 से सुबह 11 बजे से करेंगे भोपाल के लिए पैदल मार्च बंडा बृहद सिंचाई परियोजना में शामिल सभी डूब क्षेत्र से प्रभावित किसानों एवं नागरिकों का मुआवजा राशि मिलने में बिलम्ब एवं विस्थापन ग्राम पनारी मैं ना किया जाए एवं हमारे ग्राम बहरोल के सभी मकानों को डूब क्षेत्र में लिया जाये जो कि 2018 से धारा 11 लागू की गई थी उस समय 888 मकानों को डूब में रखा गया था जो कि नवीन सर्वे में छूट गए हैं उन्हें पुनः डूब में लिया जाये एवं धारा 11 का प्रकाशन 2018-19 में हो चुका था किंतु आज दिनांक तक हम सभी ग्राम वासियों को मुआवजा की राशि नहीं मिली 2018 से किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा से ग्राम के समस्त किसान वंचित हैं एवं समस्त शासकीय सुविधाओं से वंचित हैं एवं 2018/ 19 से अब तक मैं ब्याज सहि मुआवजा दिया जाए