क्षेत्रीय
केंद्रीय गृह मंत्री #अमित_शाह शाह रविवार 25 फरवरी को मध्यप्रदेश के ग्वालियर खजुराहो और भोपाल प्रवास पर रहेंगे। शाह 25 फरवरी को प्रातः 11ः00 बजे ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के चारों #लोकसभा_चुनाव क्षेत्र ग्वालियर मुरैना भिंड और गुना की प्रबंध समिति की बैठक को संबोधित करेंगे । इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री दोपहर तीन बजे खजुराहो में आमसभा और लोकसभा के बूथ समिति सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात शाम 6ः00 बजे भोपाल में प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित करेंगे और तीन लाभार्थी परिवारों से संपर्क करेंगे।