वुमंस प्रीमियर लीग की ओपनिंग सेरेमनी होस्ट करेंगे शाहरुख खान शुक्रवार शाम बेंगलुरु में होगा इवेंट 23 फरवरी से बेंगलुरु में शुरू होने होने वाली वुमंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में कई बॉलीवुड सेलेब्स परफॉर्म करेंगे। इस लिस्ट में शाहरुख खान शाहिद कपूर वरुण धवन सिद्धार्थ मल्होत्रा टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन जैसे एक्टर्स के नाम शामिल हैं। शाहरुख इस शो को होस्ट करते भी नजर आ सकते हैं। अमीन सयानी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सेलेब्स जाने-माने रेडियो प्रेजेंटर आमीन सयानी के परिवार ने गुरुवार शाम मुंबई के महालक्ष्मी स्थित फेमस स्टूडियो में प्रार्थना सभा रखी। इस मौके पर संगीतकार आनंदजी तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन सिंगर मुकेश के बेट नितिन मुकेश और 90 के दशक के मशहूर एक्टर दलीप ताहिल समेत कई सेलेब्स अमीन सयानी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। झलक दिखला जा के सेट पर सेलेब्स दिखे झलक दिखला जा के सेट पर सेलिब्रिटीज नजर आए। मलाइका अरोड़ा ब्लैक फिटेड गाउन में दिखीं। बालों का बन बनाए मलाइका बेहद ग्लैमरस नजर आ रही थीं। गुरु रंधावा और सई मांजरेकर भी डांस रियलिटी शो के सेट पर स्पॉट हुए। जहां सई रेड गाउन में दिखीं वहीं गुरु कैजुअल लुक में दिखे। गुरु रंधावा ने इस साल कुछ खट्टा हो जाए से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। शूटिंग पर वापस लौटे मिथुन चक्रवर्ती वेटरन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती शूटिंग पर वापस लौट आए हैं। उन्होंने फिल्म शास्त्री की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने वीडियो शेयर कर दी है जो मिथुन से मिलने सेट पर पहुंचे थे। शेयर वीडियो में मिथुन दा बिल्कुल स्वस्थ दिख रहे हैं।