Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Feb-2024

कमलनाथ के लिये पार्टी के दरवाजे बंद है-कैलाश विजयवर्गीय १० वीं और १२ वीं बोर्ड की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्रारंभ अगासी में आयोजित हुए स्वास्थ्य शिविर में कलेक्टर ने किया रक्तदान आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी जोरों से प्रारंभ कर दी है और उनके वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हें चार्ज किया जा रहा है। गुरूवार को मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री व बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय का बालाघाट आगमन हुआ। जिनके द्वारा भाजपा कार्यालय में कामकाजी बैठक में अपेक्षित कार्यकर्ताओं को स बोधित कर आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस दौरान पत्रकारों से चर्चा में पूर्व मु यमंत्री कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे गये सवाल पर कहा कि पूर्व में भी मेरे द्वारा कहा गया था कि कमलनाथ के लिये पार्टी के दरवाजे बंद है और अभी भी वहीं कह रहा हूं। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा कक्षा १० वीं व १२ वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य उत्कृष्ट स्कूल मूल्यांकन केन्द्र में गुरूवार से प्रारंभ हो गया है। उत्तर पुस्तिका का स्ट्रांग रूम २२ फरवरी की दोपहर करीब ३.४५ बजे प्रेक्षक सेवानिवृत संयुक्त कलेक्टर ज्ञानीराम पटले व मूल्यांकन केन्द्र प्रभारी उत्कृष्ट स्कूल प्राचार्य राजलक्ष्मी नायडू व पुलिस की प्रमुख उपस्थिति में खोला गया और मूल्यांकन के लिये काफी मूल्यांकनकर्ताओं को दी गई। इस संबंध में प्रेक्षक श्री पटले ने बताया कि अभी १० वीं कक्षा की संस्कृत व हिन्दी विषय व १२ वीं कक्षा के हिन्दी व अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के लिये पहुंची है जिसके प्रथम चरण का मूल्यांकन कार्य प्रारंभ हो गया है शासकीय स्नातक महाविद्यालय लालबर्रा के खेल मैदान में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुये खेल गतिविधियों के अंतर्गत ट्रैक एंड फिल्ड इवेन्ट हेतु १०० मीटर २०० मीटर ट्रैक शॉटपूट डिस्कस जेवेलियन एवं लॉग जम्प की गतिविधियों हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार खंडायत ने खेल मैदान की पूजन अर्चना की। खेल मैदान तैयार होने पर महाविद्यालय में अध्ययनरत् विद्यार्थियों के अलावा लालबर्रा तहसील के वे समस्त खिलाड़ी जो ट्रैक एंड फिल्ड विद्याओं में रुचि रखते है उन्हे उक्त खेल मैदान में प्रातः ०५ बजे से शाम ०६ बजे तक अभ्यास करने का अवसर मिलेगा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कटंगी तहसील के अगासी में आयोजित मेगा स्वास्थ्य शिविर में कहा कि बालाघाट जिले के किसी भी जनपद में अगर सीएम राइज स्कूल स्वीकृत नही हुए है तो वहां सीएम राइज स्कूल खोला जाएगा। शिक्षा के लिए हर जनपदों में बन रहे सीएम राइस स्कूल नए परिसर होंगे जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी को पूरा करेंगे। । शिक्षा मंत्री ने मेगा स्वास्थ्य शिविर में मरीजों और चिकित्सकों से भी चर्चा करते हुए विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया। प्रदेश मे भाजपा सरकार बनने और मुख्यमंत्री डा मोहन यादव बनते ही उन्होने खुले में मांसमछली विक्रय पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे। इसी तारतम्य मेंं २२ फरवरी को वार्ड न १२ का रजा चिकन सेंटर में में नगर पालिका का अमला पहुचकर सील बंद करने की कार्यवाही की गई। उक्त चिकन सेंटर में गंदगी का आलम छाया रहता था जिस वजह से वार्डवासियो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता था। इसी तरह नपा के द्वारा एक कबाड़ी दुकान मे भी चालानी कार्यवाही की गई। क्योकि वह दुकान संचालक के द्वारा सडक़ तक सामान फैलाकर दुकान संचालित कर रहा था। जिसके तहत नापजोक कर चालानी कार्यवाही की गई है। आगामी समय में नोटिस जारी करने के निर्देश जारी होगे।