Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
22-Feb-2024

जबलपुर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भाजपा संभागीय कार्यालय पहुँचे जहाँ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बनाए गए विधानसभा क्लस्टर को लेकर बैठक हुई जिसमें पोलिंग बूथ मजबूत करने बैठक में मंत्र दिए गए साथ ही लोकसभा में कार्यकर्ताओं को जुट जाने की बात कही गई। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आव्हान पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के तारतम्य में उत्तर मध्य विधानसभा अंतर्गत संभाग क्रमांक 5 के अंतर्गत रतन सी डिसिल्वा हाई सेकेंडरी स्कूल बल्देवबाग एवं संभाग क्रमांक 13 सेंट जॉर्ज स्कूल मालवीय चौक में पंडित भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड का हितग्राही मूलक योजना शिविर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक डॉ अभिलाष पांडे उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा पी.एम. स्वनिधि संबल कार्ड योजना राशन पात्रता पर्ची पेंशन योजना आयुष्मान भारत योजना एवं अन्य शासन की योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों को उनके लाभ वितरित किए गए। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर के रहवासी और व्यापारिक क्षेत्रों में नगर निगम की स्वच्छता टीम के सदस्यों द्वारा आज व्यापक रूप से जन-जागरूकता अभियान चलाया जाकर स्वच्छता के संदेशों को जन-जन तक पहुॅंचाने का कार्य किया गया। इस संबंध में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि विभिन्न जगहों पर जा जाकर स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के राइट टाउन गोल बाजार में श्री वीतराग विज्ञान मंडल एवं जैन युवा फेडरेशन द्वारा जिनशासन का गौरव भव्य एवं मनोहारी निर्माण कार्य चल रहा है।फेडरेशन के प्रांतीय मीडिया प्रभारी श्री दीपक राज जैन ने बताया की गुरुवार 22 फरवरी को भव्य वेदी शिखर एवं मानस्तंभ शिलान्यास महोत्सव पूरे देश से पधारे विद्वतगण श्रेष्ठीगणों सहित मंडल एवं फेडरेशन के जिनशासन सेवकों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ। विजय नगर स्थित महर्षि कॉलेज में महर्षि विश्वविद्यालय करौंदी की परीक्षा के दौरान एमपीएसयू के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरु कर दिया। संगठन का आरोप है कि विश्वविद्यालय काफी सालों से छात्रों को यह कहकर प्रवेश देता है कि उन्हें नकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और जब उन्हें विजय नगर स्थित महर्षि कॉलेज में अवैध सेंटर बनाकर परीक्षाएं लेने और खुल्लमखुल्ला नकल कराए जबलपुर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में फैली अनियमिता को लेकर जबलपुर में बुधवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं नेजमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया। जहां सैकड़ों की संख्या में एनएसयूआई के लोग कॉलेज पहुंचे एनएसयूआई के कार्यकर्ता जबरन कॉलेज में घुसने की कोशिश की जिन्हें पुलिस ने बलपूर्वक रोकने की कोशिश की जहां प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं की पुलिस से जमकर झड़प हुई प्रदर्शन कर रहें कार्यकर्ता कुलपति को चूड़ियां भेंट करने आरडीवीवी कॉलेज के अंदर जाने की कोशिश कर रहें थे