Aishwarya Rai को लेकर Rahul Gandhi के बयान पर भड़कीं सिंगर राहुल गांधी के लिये सोना महापात्रा का ट्वीट 20 फरवरी को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते दिखे. अपने भाषण में उन्होंने ऐश्वर्या राय के नाम का भी जिक्र किया. देश की राजनीति में बेवजह ऐश्वर्या का नाम घसीटा गया तो मशहूर सिंगर सोना महापात्रा ने भी इस पर अपनी बात रखी है. उन्होंने राहुल गांधी के लिए X पर पोस्ट लिखा- कुछ राजनेता फायदा उठाने के लिए अपने भाषणों में महिलाओं को अपमानित करते हैं? यकीनन कुछ लोग किसी की मां बहन को इसी तरह अपमानित करते होंगे. सोना महापात्रा के अलावा सोशल मीडिया यूजर्स भी ऐश्वर्या राय को लेकर किये गये कमेंट पर राहुल गांधी को ट्रोल कर रहे हैं. रकुल और जैकी की शादी आखिरकार हो गई रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी आखिरकार हो गई है. अब दोनों एक दूसरे के हो चुके हैं. कपल ने गोवा में इंटीमेट सेरेमनी में शादी रचाई. इस शादी में दोनों के परिवार संग रिश्तेदार और इंडस्ट्री के करीबी दोस्त शामिल हुए. धूमधाम से हुई इस ग्रैंड वेडिंग से कपल के पहले फोटोज सामने आ गए हैं. उदयपुर की वादियों में होगी शूटिंग बॉलीवुड फिल्म खेल-खेल में की शूटिंग के लिए एक्टर अक्षय कुमार आज उदयपुर पहुंचे। अक्षय की एक झलक पाने के लिए फैंस अराइवल पर इंतजार करते रहे। अक्षय ने भी उन्हें निराश नहीं किया और फैंस के साथ सेल्फी ली।