Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Feb-2024

विकास के आगे कांग्रेस ने छोड़ा मैदान मध्य प्रदेश के खजुराहो लोकसभा सीट से कांग्रेस अपना कैंडिडेट नहीं खड़ा करेगी. बता दें कि इस सीट पर सपा अपना प्रत्याशी उतारेगी. इसे लेकर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि खजुराहो लोकसभा पर जमानत जब्ती की स्वीकारोक्ति है कांग्रेस का खजुराहो सीट छोड़ना इसके अलावा आगे उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और प्रदेश अध्यक्ष और सासंद वीडी शर्मा द्वारा कराए गए अद्वितीय विकास कार्य के आगे कांग्रेस ने मैदान छोड़ दिया है. लोकसभा उम्मीदवारों पर CM हाउस में देर रात चला मंथन आगामी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों को लेकर सीएम हाउस में देर रात मंथन हुआ। मप्र के लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेन्द्र सिंह सह प्रभारी सतीश उपाध्याय ने सीएम डॉ मोहन यादव प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ दो घंटे तक लंबी चर्चा की। ग्वालियर चंबल-रीवा में हल्की बारिश के आसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम का असर गुरुवार को भी मध्यप्रदेश में रहेगा। ग्वालियर चंबल और रीवा संभाग में बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश भी हो सकती है। इससे पहले बुधवार को ग्वालियर शिवपुरी समेत कई शहरों में हल्की बारिश हुई। धार के बदनावर में आदिवासी सभा करेंगे राहुल गांधी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 मार्च को धौलपुर (राजस्थान) से मध्यप्रदेश में मुरैना से एंट्री लेगी। MP में यह यात्रा 5 दिन रहेगी। रतलाम जिले के सैलाना से राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। MP में एंट्री करने के साथ ही शुरुआती दौर में मुरैना में पहली सभा होगी।