1. भाजपा विकास को लेकर भेदभाव नही करती - सीएम मोहन यादव मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के हवाईपट्टी इमलीखेड़ा छिन्दवाड़ा आगमन पर जनप्रतिनिधियों प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों द्वारा जहां पुष्प गुच्छ और पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया वहीं जिले के तामिया क्षेत्र के जनजातीय नर्तक दल ने रमढोल लोक नृत्य कर मुख्यमंत्री डॉ.यादव का अपने परंपरागत अंदाज में स्वागत किया। इस दौरान कलेक्टर डीआईजी पुलिस अधीक्षक सहित पूर्व मंत्री नाना भाऊ मोहोड़ चौधरी चंद्रभान सिंह ताराचंद बाबरिया विवेक बंटी साहू सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने चंदन गांव से रोड शो प्रारंभ किया इस दौरान जगह फूल बरसाकर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया जिसमे जेसीबी से स्वागत आकर्षक का केंद्र रही। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ई.एल.सी.चौक में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर शिवाजी स्मारक समिति छिंदवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री डॉ.यादव को छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र स्मृति स्वरूप भेंट किया गया। 2. सीएम ने किया 104 करोड़ का लोकार्पण सीएम बनाने के बाद दोबारा छिंदवाड़ा पहुंचे मोहन यादव ने रोड शो करते हुए पोला ग्राउंड पहुंचे जहां सभा आयोजित की गई इस दौरान मंच से उन्होंने 104 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में मध्य प्रदेश में विकास नहीं हुआ अब भाजपा की सरकार है सभी योजनाएं चालू रहेगी संकल्प पत्र के हर वचन को पूरा किया जाएगा देश और प्रदेश के को नंबर वन को नंबर बनाने तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाना है इसी बीच सीएम ने लोगों को सरकार बनाने संकल्प दिलाया। 3. कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के छिंदवाड़ा पहुंचने पर पोला ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में मंच पर प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री समेत जनपद सदस्य व पांढुर्णा मुख्यालय से सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हु जिसमे प्रदेश महासचिव अजय सिंह उर्फ उज्जवल सिंह ठाकुर ईनके अनुज प्रवीण सिंह चौहान पांढुर्णा नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोडे सभापति प्रदीप जुनूनकर मदन भांगे पार्षद दुर्गेश उइके सोनू बागडे रोशनी कोरडे सहित अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली गयी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच पर बुलाकर भाजपा का दुपट्टा पहनाया और स्वागत किया। इसी बीच मोहन यादव ने कहा कि यह सत्य है कोई आज आएगा तो कल तो कोई कल आएगा सबके साथ मिलकर विकास करना है कोई गरीब नहीं है कोई अमीर नहीं सब भारत मां के लाल है। 4. शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने महिलाओं ने निकाला मोर्चा चौरई नगर एवं ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिए महिलाओं ने सामूहिक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और प्रतिबंध लगाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। महिलाओं ने ज्ञापन में बताया है कि क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में छोटे-छोटे शराब विक्रेताओं के द्वारा कच्ची शराब से लेकर पक्की शराब बेची जा रही है ग्रामीण क्षेत्र की दुकान में रोज मर्रा की सामग्रियों के अलावा शराब की बिक्री खुलेआम की जा रही है। गांव में स्थित कई चाय एवं गुटके की दुकान अब शराब विक्रय की दुकान में तब्दील हो गए। जिस पर नाराज़गी जताते हुए महिलाओं ने शराब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाएं उपस्थित रही। 5. सीएम के कार्यक्रम में आ रही बुलेरो पेड़ से टकराई सात घायल तामिया परासिया मार्ग के लहगड़ुआ के समीप तामिया की ओर से आ रहा बुलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार चालक सहित सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के दशहरा मैदान में होने वाली जनसभा में शामिल होने पातालकोट की रसोई टीम बुलेरो वाहन से छिंदवाड़ा आने के लिए निकली थी। इस दौरान लहगड़ुआ के समीप चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित हुआ वाहन पेड़ से टकराकर खाई में उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 6. किसान के खेत से चंदन के दो पेड़ चोरी पांढुरना विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कई किसानों द्वारा घर में होने वाले पूजा पाठ एवं अन्य गतिविधियों के लिए खेत में चंदन के पेड़ लगाए गए हैं जिसकी देखरेख भी बड़े जतन से ग्रामीण करते हैं परंतु चोरों की नजर अब इन चंदन के पेड़ों पर पडने से किसान चिंतित नजर आ रहे हैं विकासखंड के ग्राम रायबासा निवासी किसान रोशन पिता मधुकर पानसे द्वारा नंदनवाड़ी चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई है किसान के अनुसार पटवारी हल्का नंबर 18 में आता है जिसका रकबा नंबर 163/2 है जिसमें कोठे के पीछे दो बड़े चंदन के पेड़ लगे थे जिसे बीती रात को चोर आदि से कटकर चुरा कर ले गए चंदन के पेड़ चोरी होने से कृषक को आर्थिक नुकसान हुआ है जिस पर पुलिस से कार्रवाई की मांग किसान द्वारा की गई है। 7. शिकारी तेंदुए को पकडऩे वन विभाग ने लगाया पिंजरा बुधवार को विभाग ने ग्राम निम्री में तेंदुए को पकड़ने पिंजरा लगा दिया है। इसके साथ ही कढ़ैया सहित आसपास के गांव में पहुंच अधिकारियों ने ग्रामीणों को बचाव के लिए समझाईश दी है। पिछले 6 माह से दक्षिण वनमंडल की सौसर रेंज में आने वाले आधा दर्जन ग्रामों में तेंदुए ने आतंक मचा रखा है। पिछले दो माह से स्थिति यह है कि यहां आधा सैकड़ा के करीब दुधारू पशु तेंदुए का शिकार बन चुके है। वन विभाग द्वारा ठोस कदम न उठाए जाने से मंगलवार ग्रामीणों ने नाराजगी का इजहार करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौपा था। उसके बाद ही बुधवार को विभागीय अधिकारी हरकत में आए। 8. ट्रैक्टर में घुसा बाईक सवार हो गई मौत चौरई थाना अंतर्गत झिलमिली में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक की उपचार के दौरान बुधवार दोपहर मौत हो गई। घटना के संबंध में अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार झिलमिली निवासी बलवान पिता जगदीश वर्मा बुधवार सुबह काम करने सिहोरामाल आया था। काम करने के बाद बलवान अपनी बाईक से वापस झिलमिली लौट रहा था। इसी दौरान के पास माचागोरा तिराहे पर वह ट्रैक्टर-ट्राली से टक्कर हो गयी। हादसे में उसे गंभीर चोटें आई थी। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी दोपहर में मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है 9. सड़क किनारे मिला युवक का शव चांद के खमरा से बिछुआ मार्ग पर गोहरगांव के भैंसा नाले के पास एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला जिसके शरीर में चोट के निशान भी पाए गए। मिली जानकारी के अनुसार युवक सोमवार की शाम को देखा गया था जिसके बाद से युवक लापता था। युवक का शव अगले दिन नाले के पास देखा गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम अजय ढकरिया है जो चांद थाना अंतर्गत इंद्रा कॉलोनी निवासी है।