सीएम यादव का भाजपा कार्यालय में किया भव्य स्वागत बालाघाट में सीएम ने किया उद्योगपतियों से संवाद कैलाश विजयवर्गीय का गुरुवार को बालाघाट दौरा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का पहली बार बालाघाट आगमन के दौरान जिला भाजपा कार्यालय में पहुंचने पर भाजपाईयों द्वारा शॉल श्रीफल व पुष्प गुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सीएम यादव ने भाजपाईयों को संबोधित करते हुये कहा कि कार्यकर्ता ही है जो अपनी ऊर्जा व पूरी ताकत के साथ पार्टी के नेता को चुनाव जीताता है। हमें अपनी पार्टी पर गर्व है कि आज दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में है और जनकल्याण के काम में लगी है। मोदी जी की सरकार में सभी वर्गो के हितों को ध्यान में रखते हुये याजनाएं बनाई जाती है जिसका लाभ हर पात्र हितग्राही को मिलें इसका प्रयास किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 650 करोड़ रुपए लागत की हिंदुस्तान ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और हिन्दुस्तान टेप्स प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक इकाईयों का भूमिपूजन किया इसके साथ ही बालाघाट जिले के 761 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार तेज गति से विकास को समर्पित है इसी का प्रमाण है कि बड़ी संभावना वाले बालाघाट जिले में अनेकों विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण हो रहा है मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बुधवार को बालाघाट में उद्योगपतियों के साथ संवाद किया। इसमें क्षेत्र के उद्योगपति शामिल हुए। सीएम ने कहा कि शासन समान रूप से विकास की ओर बढ़ रहा है। समग्र विकास से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में प्रगति होगी। इसमें कृषि उद्योगों के अलावा खाद्य प्रसंस्करण से रोजगार के नए रास्ते निकाले जाएंगे। गुरुवार 22 फरवरी को नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बालाघाट का दौरा करेंगे। विजयवर्गीय सुबह 11 बजे स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दो दिनों में प्रदेश सरकार के दो बड़ नेताओं बालाघाट का दौरा कर रहे हैं। बुधवार को सीएम यादव ने बालाघाट में 761 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा के द्वारा 24 और 25 फरवरी को मंगल भवन लालबर्रा में आयोजित गढ़वाल समाज अधिवेशन को अवैध बताते हुए उस अधिवेशन पर रोक लगाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया । इस संबंध में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचेन्द्र सिलेकर सहित अन्य पदाधिकारियों ने अधिवेशन आयोजन समिति को अवैध समिति बताते हुए उस समिति के तथाकथित पदाधिकारियों द्वारा अवैध रूप से राशि वसूली जा रहा है। समिति द्वारा अंतरजातीय विवाह करने वालों से ४१ हजार रूपये वसूलने और छुआछूत को बढ़ावा दिए जाने का आरोप लगाते हुए इस अधिवेशन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। सरकार के साथ ही कलेक्टर डॉक्टर गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा भी बैठको के माध्यम से अधिकारीयों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होने के लिए निर्देश दे रहें हैं। वही दूसरी ओर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्राम हट्टा सिंगोड़ी से किरनापुर तक 681 लाख की लगत से बनाई जा रही 4 किलोमीटर की सड़क में किनारे तालाब में बन रहे रिटर्निग वाल के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। कार्य स्थल पर एक्सपायरी दिनांक की सीमेंट की बोरिया पत्थर नुमा आकृति के रुप में बदल चुकी है उसी सीमेंट का उपयोग बेखौफ होकर निर्माण कार्यों में किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के जिम्मेदार अधिकारी एसडीओ विनोद शिववेदी ओर सब इंजीनियर को बार बार दूरभाष किया गया लेकिन फोन नही उठाया गया पश्चात वहीं कार्य पालन यंत्री लारिया ने तत्काल अधीनस्थ अधिकारियों को जानकारी लेने की बात कही है। बालाघाट जनपद पंचायत के अंतर्गत समनापुर संकुल के प्राथमिक शाला हीरमुटोला स्कूल में दोनों शिक्षक रहे नदारत जनपद पंचायत बालाघाट के उपाध्यक्ष डॉ शंकर लाल बिसेन स्कूल में पहुंचे तो दोनों शिक्षक गायब मिले उपाध्यक्ष के द्वारा स्कूल के बच्चों को पहले से पांचवी तक का पाठ पढ़ाया गया करीब १ घंटे बैठने के पश्चात भी कोई शिक्षक वहां उपस्थित नहीं हुए इसी बीच उन्होंने समनापुर संकुल प्रभारी को दूरभाष पर बताया तो तत्काल वहां से एक टीचर की व्यवस्था की गई ऐसी स्थिति को देखते हुए उन्होंने ग्रामीण पालक संघ के अध्यक्ष को बुलवाया उनके साथ बैठकर चर्चा की चर्चा के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक द्वारा हमेशा ऐसी ही लापरवाही की जाती है।