मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास परिसर में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में लोक सेवा आयोग के माध्यम से वित्त विभाग के अंतर्गत लेखा परीक्षक के पद पर चयनित 51 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सभी नव नियुक्त कार्मिकों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि अब वे उत्तराखंड शासन प्रशासन का हिस्सा बनने जा रहे हैं। सभी सच्ची लगन और मेहनत से अपने कार्य को निपुणता से करेंगे इसकी उन्होंने अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध हों हमारा यह प्रयास धीरे-धीरे धरातल पर उतरने लगा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में अधिक से अधिक युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार के और अधिक अवसर मिल पाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या गए थे जिसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने आरोप लगाते हुए है जब कोई आस्था के लिए जाता है तो वह अपने खर्चे पर जाता है लेकिन यहाँ सरकारी खर्चे पर पूरी कैबिनेट गई है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 28 फरवरी को देहरादून आ रहे है भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि भाजपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है 28 फरवरी को देहरादून आने का क्रम कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ता तैयारी में जुट गए हैं हल्द्वानी के बनभूलपूर में हुई घटना के क्रम में आज राजधानी देहरादून में विश्व हिंदू परिषद ने डीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन दिया l इस दौरान विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि जिस तरह से बनभूलपुरा में लोगों ने पुलिस वालों के साथ अभद्रता की महिला पुलिस कर्मियों के कपड़े फाड़े यह घटना कि हम लोग निंदा करते हैं और ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है। एमएसपी मुकदमे वापस लेने व अपनी अन्य मांगों को लेकर सैंकड़ों किसान देहरादून के लिए निकले। बुधवार को ट्रैक्टर रैली निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देहरादून निकले किसानों को भारी पुलिस बल ने टोल प्लाजा पर रोक लिया। किसानों का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार किसानों के साथ अत्याचार कर रही है। किसानों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। हल्द्वानी से उड़ान सेवा की शुरुआत 22 फरवरी से होगी। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। एसडीएम परितोष वर्मा ने बताया हेरिटेज एविएशन द्वारा उड़ान सेवा चलाई जा रही है हल्द्वानी से चंपावत हल्द्वानी से पिथौरागढ़ हल्द्वानी से मुनस्यारी को उड़ान सेवा चलेगी। जिसको लेकर हेरिटेज एविएशन कंपनी ने बुकिंग नंबर और डिटेल जारी कर दी है।जिसका किराया भी कंपनी के द्वारा जारी किया गया है।