Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-Feb-2024

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैलेंज दिया है कि उनमें हिम्मत और साहस है तो वह वैलिट पेपर से लोकसभा चुनाव कर लें उन्हें सब पता चल जाएगा। दिग्विजय सिंह ने यह बात शिवपुरी में पत्रकारों से चर्चा में कहीं। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लोकसभा चुनाव को लेकर गुना संसदीय सीट के कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के लिए शिवपुरी आए हुए थे। इस दौरान शिवपुरी के एक होटल में उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली और लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाई। इस बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से जब पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि देश में ही नहीं विश्व के लोग भी कह रहे हैं इस बार 400 पार। दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग ऐसे स्थान पर गड़बड़ी करते हैं यहां पर कांग्रेस की जीतने की संभावनाएं होती हैं और मैनिपुलेशन करके ईवीएम में गड़बड़ी कर दी जाती है। जब दिग्विजय सिंह से पत्रकारों ने पूछा कि जब आप ईवीएम का विरोध कर रहे हैं तो इसको लेकर लोगों को जागरूक क्यों नहीं करते। उन्होंने कहा हम लगातार जागरूकता अभियान चला रहे हैं।