Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
21-Feb-2024

सुना है 370 पर फिल्म आ रही है - मोदी बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रियमणि साथ मिलकर फिल्म आर्टिकल 370 में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म की कहानी कश्मीर में लगे आर्टिकल 370 को हटाने पर आधारित है. फिल्म में यामी गौतम एक खुफिया अधिकारी के रोल में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फिल्म को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. पीएम मोदी ने कही ये बात जम्मू कश्मीर में एक सभा को सम्बोध‍ित करते हुए पीएम मोदी ने कहा मैंने सुना है कि अभी इस हफ्ते 370 पर फिल्म आ रही है. अच्छी बात है लोगों को सही जानकारी मिल जाएगी. मोदी के इस वीडियो को एक्ट्रेस यामी गौतम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. यामी ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को हमारी फिल्म के बारे में बात करते देखना गर्व की बात थी. मैं और मेरी फिल्म उम्मीद करते हैं कि हम आपकी उम्मीद पर खरे उतरेंगे. शाहरुख बेस्ट एक्टर-रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस मंगलवार देर शाम मुंबई में दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस साल शाहरुख खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया। उनकी फिल्म जवान को बेस्ट फिल्म का भी अवॉर्ड मिला। वहीं रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। रेडियो की आवाज रहे अमीन सयानी का निधन नमस्कार भाइयों और बहनों मैं आपका दोस्त अमीन सयानी बोल रहा हूं। 42 साल तक अपने इस शानदार अंदाज और आवाज से लोगों को रेडियो का दीवाना बनाने वाले अमीन सयानी नहीं रहे। अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। बेटे रजिल ने बताया कि अमीन सयानी को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।