Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Feb-2024

पहली बार बालाघाट आएंगे CM यादव 761 करोड़ के कार्यों का करेंगे लोकार्पण निर्माण सभापति रजक ने एसडीओ पर लगाया पैसा लेकर काम देने का आरोप मनरेगा के मजदूरों को तीन माह से नहीं मिल रही मजदूरी बुधवार को डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार बालाघाट का दौरा करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर रक्षा के कड़े बंदोबस्त के साथ ही प्रशासनिक तैयारी युद्धस्तर पर जारी है। कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे पुलिस लाईन स्थित हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां से रोड-शो करते हुए आयोजन स्थल रेंजर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री बालाघाट में लगभग 761 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। बालाघाट जनपद के ग्राम पंचायत कोचेवाड़ा के नरसिंग ग्राम के करीब आधा सैकड़ा मजदूरों द्वारा डेढ़ माह पूर्व से मनरेगा के तहत मजदूरी देने की मांग की गई है। जिससे सब इंजीनियर द्वारा कार्य का प्रांकलन तैयार कर मनरेगा प्रभारी एसडीओ खरे को दिया गया है। लेकिन एसडीओ मजदूरों को कार्य नहीं दे रहा है। उक्त जानकारी जनपद पंचायत के निर्माण सभापति भुवनेश्वर रजक ने सोमवार को जनपद पंचायत में पत्रकार वार्ता आयोजित कर दी। उन्होंने एसडीओ खरे पर बिना पैसा लेकर काम नहीं दिये जाने का आरोप लगाते हुये कहा कि एसडीओ को कार्यप्रणाली से ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव परेशान है। आदिवासी वनांचल में रहने वाले विशेष जनजाति बैगा समाज के उत्थान और जीवनयापन लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन धरातल पर बैगा समाज को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिससे आज भी बैगा जनजाति के लोग तंगहाली में जीवन निवर्हन करने मजबूर हैं। मंगलवार को जिले के बैहर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुरी के ग्राम जुवाड़ीटोला से बैगा समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर भरण पोषण योजना में शामिल कर योजना का लाभ दिए जाने व प्रधानमंत्री आवास पेयजल और लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ देने गुहार लगाई है। आधुनिकता के इस दौर में आज भी कुछ गांव व शहरीय क्षेत्र के कुछ वार्ड ऐसे है जहां बिजली की सुविधा नहीं है जो लालटेन की रोशनी में जीवन गुजारने मजबूर है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को कलेक्ट्रेट में सामने आया। जहां नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 4 कन्हारटोला के रहवासियों ने बिजली की सुविधा दिलाने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन सौंपने पहुंची महिलाओं ने बताया कि उनका वार्ड लगातार बढ़ता जा रहा है। 4 बालाघाट जिले के बालाघाट-लामता मार्ग पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा पांडेवाडा ​​​​​​​गांव के पास दोपहर 2 बजे हुआ जिसमें बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हाे गई। वहीं उसकी पति गंभीर घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बालाघाट-लामता मार्ग पर दाेपहर करीब 2 बजे पांडेवाडा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर (एमपी20जीए4852) ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पोंगारझोड़ी निवासी बाइक सवार महिला अनुसुइया पति जगतलाल (53) की मौके पर ही मौत हाे गई। वहीं उसका पति जगत लाल ​​​​​​​गंभीर घायल हो गया।