मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। इस दौरान सभी बेहद उत्साहित और भक्ति भाव में डूबे हुए नजर आए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में अपने सहयोगियों सतपाल महाराज प्रेमचंद अग्रवाल सुबोध उनियाल डॉ धन सिंह रावत रेखा आर्य एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल के साथ जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे जहां से वे श्री अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में पहुंचे पर मुख्यमंत्री धामी और उनके सहयोगियों का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान पूरा परिसर जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा। यहां से वह राम जन्मभूमि के लिए रवाना हुए। मुख्यमंत्री एवं उनके सहयोगी श्री अयोध्या धाम में प्रभु राम को साष्टांग नमन कर पूजा अर्चना की। दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी भावुक हो गए। 1 मार्च से देहरादून राजभवन के प्रांगण में तीन दिवसीय बसंतोत्सव 2024 का आयोजन होने वाला है तीन दिवसीय बसंतोत्सव का आयोजन पहली बार किया जा है यह पहले दो दिवसीय किया जाता है । राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया की 1मार्च से 3 मार्च तक राजभवन के प्रांगण में आयोजित होगावर्तमान में लगभग 669.39 हैक्टेयर में फूलों का उत्पादन किया जा रहा है। 15 मुख्य प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें 3 मार्च को 159 पुरस्कार दिया जायेगा । बसंतोत्सव के अवसर पर डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा हल्द्वानी पहुंचे गदरपुर विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने हाल ही में हल्द्वानी में हुई हिंसा पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि देवभूमि में दंगाइयों की कोई जगह नहीं है जो दंगा करेगा सीधे ऊपर जाएगा। हल्द्वानी में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे अरविंद पांडे ने कहा की हिंसा और दंगे की जनक कांग्रेस रही है क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है और देवभूमि की में जो हिंसा और दंगा हुआ है इन दंगाइयों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है और जो दंगा करेगा वह नीचे नहीं सीधा ऊपर जाएगा हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा में अब तक 68 दंगाई गिरफ्तार हो चुके है। एसएसपी प्रहलाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बनभूलपुरा हिंसा में आज 10 और दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वांटेड चल रहे 6 दंगाइयों में से दो मुख्य दंगाई तसलीम और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया है इनके पास से पीएसी जवानों से लूटे गए दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं साथ ही पेट्रोल बम बनाने के लिए दंगाइयों को पेट्रोल सप्लाई करने वाला अरबाज भी गिरफ्तार किया गया है। काशीपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शातिर तस्कर को 53 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पर पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट व शस्त्र अधिनियम के आठ मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।