पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रत्येक दिन वृक्ष लगाने के संकल्प को 3 वर्ष पूर्ण हो गए हैं उनके इस संकल्प को लेकर राजधानी #भोपाल के #रविंद्रभवन में पर्यावरण सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में फिल्म जगत से लेकर पर्यावरण के क्षेत्र में पद्मश्री पानी वाली कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सम्मिलित हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि रोज एक पेड़ लगाने का संकल्प उन्होंने लिया था जो आज तक जारी है लेकिन पर्यावरण बचाने के लिए सिर्फ उनके द्वारा लगाए जाने वाले एक पेड़ से काम नहीं बनेगा इसको पूरा करने के लिए समाज और सरकार दोनों को मिलकर काम करना होगा । इतना ही नहीं उन्होंने सरकार से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को पेड़ लगाने के लिए जगह उपलब्ध कराने की मांग की । साथ ही ट्री बैंक बनाने ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए सोलर सिस्टम सिंगल उसे प्लास्टिक को रोकने का संकल्प भी लोगों को दिलाया । वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा हम संस्कृति के पुजारी हैं । और प्रकृति से जुड़कर ही सनातन धर्म की संस्कृति बनी है । इसे बनाए रखने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं और जो मांग पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है उसे लेकर सरकार द्वारा कोशिश की जाएगी ।