Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-Feb-2024

जबलपुर में पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय सी एम एम में सोमवार को जबलपुर के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने छात्रों को संबोधित किया पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने छात्रों को कैरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया और छात्रों को समझाइश दी की वह जीवन के हर पड़ाव में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं इस दौरान उन्होंने छात्राओं द्वारा कैरियर गाइडेंस को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दिया और अपने अनुभव भी साझा किये सेमिनार में कक्षा 9 वी और 11वीं के छात्र शामिल हुए इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य अनुपम शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को मोमेंटम देकर सम्मानित किया जबलपुर में पिछले दो दिनों से अवैध शराब बिक्री अखबार की सुर्खियां बनी हुई है लगातार आम जनता सहित पत्रकारों के द्वारा भी जिम्मेदार अधिकारियों को इसकी सूचना दी जा रही है वहीं महंगी शराब बिक्री के कुछ वीडियो भी बनाये गए हैं जिन्हें जबलपुर के जिला आबकारी अधीक्षक जी एल मरावी से भी सांझा किया गया और उन्होंने इस पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । पर दो दिन बीत जाने के बाद भी हालत जस के तस हैं। जबलपुर की ओमती थाना पुलिस द्वारा लम्बे समय से फरार एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। फरार आरोपी महिला पिछले एक साल से फरार थी और पुलिस द्वारा उस पर 2500 रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। जबलपुर की हनुमानतल थाना पुलिस ने सट्टा लिखते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया जहा पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा पट्टी के साथ नगदी पैसे जप्त किए हैं थाना हनुमानताल प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि हड्डी गौदाम आजाद चैक के पास एक व्यक्ति सट्टा लिख रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां एक व्यक्ति सट्टा पट्टी के अंकों पर रूपयो का दाव लगवाते हुये सट्टा रहा था सट्टा खेलने वाले पुलिस को देखकर भाग गये सट्टा खिलाने वाले को घेराबंदी कर पकड़ा गया जबलपुर के केंट थाना अंतर्गत लिओ कम्पाउंड के पास दो पक्षों के आपसी विवाद के चलते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के व्यक्ति को चाक़ू मार दिया। चाक़ू के हमले में युवक घायल हो गया और आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद घायल युवक को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए लाया गया। पुलिस को घटना की जानकारी लगते ही वो जिला चिकित्सालय पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। पीड़ित पक्ष का कहना है की दो पक्षों में बच्चो के लेकर विवाद हो गया था।