अनुपमा फेम टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन फेमस टीवी एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन हो गया है। 59 साल के ऋतुराज को बीती रात हार्ट अटैक आया। वो पैनक्रियाज से रिलेटेड बीमारी से जूझ रहे थे और हॉस्पिटल में एडमिट थे। उनका आखिरी टीवी शो रुपाली गांगुली स्टारर अनुपमा था। इसमें वो यशपाल के रोल में नजर आए थे। कुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में शादी करेंगे 21 फरवरी को रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में शादी करेंगे। ढोल रात और हल्दी सेरेमनी के साथ शादी से पहले के फंक्शंस शुरू हो चुके हैं। कपल अपनी शादी की लोकेशन पर पहुंच गया है और मेहमान भी वहां आना शुरू हो गए हैं। खबरों की मानें तो जैकी ने रकुल के लिए एक खास म्यूजिकल सरप्राइज प्लान किया है। पाक एक्टर ने इंडियन टीवी कंटेंट को बताया घटिया पाकिस्तानी एक्टर और होस्ट यासिर हुसैन ने इंडियन टीवी कंटेंट को लेकर विवादित बयान दिया है। एक इंटरव्यू में इंडियन टीवी शोज पर बात करते हुए यासिर ने कहा कि पाकिस्तान का ड्रामा सिर्फ हिंदुस्तानियों को अच्छा लगता है जिनके अपने टीवी शोज घटिया हैं।