Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Feb-2024

1. यात्री करते रहे इंतज़ार नही आयी ट्रेन जिले में रेल यात्रियों को लगातार ट्रेन रद्द होने के कारण कई महीनों से बार बार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच आज फिर से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन से उमरिया जिले के घुनघुटी में नॉन इंटरलॉकिंग और रेलवे निर्माण कार्य के चलते नागपुर शहडोल एक्सप्रेस समेत 10 से अधिक ट्रेनों को 7 दिनों के लिए निरस्त कर दिया है। रेलवे ने नागपुर से छिंदवाड़ा होते हुए शहडोल जाने वाली एक्सप्रेस 19 से 25 फरवरी तक एवं शहडोल से नागपुर चलने वाली एक्सप्रेस 20 से 26 फरवरी तक निरस्त किया है। जिसकी जानकारी यात्रियों को पहले से नही दी गयी थी जिसके चलते यात्री यात्री सफर करने के लिए स्टेशन तो पहुंचे लेकिन ट्रेन नहीं आई जब यात्रीयो ने स्टेशन प्रबंधन से पूछा तो ट्रेन रद्द होने की जानकारी लगी। 2. एसपी विनायक वर्मा का दिल्ली ट्रांसफर छिंदवाड़ा में चुनाव के पहले अधिकारियों के ट्रांसफर लगातार जारी है जहां सबसे पहले निगम आयुक्त राहुल सिंह का ट्रांसफर किया गया उसके बाद कुछ दिनों पहले ही कलेक्टर मनोज पुष्प और आज एसपी विनायक वर्मा को दिल्ली सीबीआई मुख्यालय में स्थानांतरण किया गया है। ऐसे में विनायक वर्मा की जगह मनीष खत्री को छिंदवाड़ा एसपी होंगे। 3. दिन दहाड़े चल रहा था अवैध उत्खनन खनिज विभाग ने कार्यवाही भरतादेव पार्क मे दबंगो द्वारा अवैध रेत उत्खनन दिनदहाड़े किया जा रहा है वहीं पार्क में सौंदरीकरण के लिए लगाई गई रैलिंग और फिटनेस उपकरण को दबंगो ने उखाड़ फेक दिया गया। इसकी जानकारी जब खनिज इंस्पेक्टर को लगी तो दलबल के साथ खनिज अमला पहुंचा जिसके पहले ही खनिज माफिया अपने वाहन के साथ भाग खड़े हुए। खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए मौके से 2 घन मीटर रेत का अवैध उत्खनन करना पाया जिस पर कार्यवाही जारी है। 4. पानी नहीं मिलने पर किसानों ने भरी हुंकार चौरई क्षेत्र में माचागोरा बांध बनने के बाद से लेकर अब तक किसानों को पानी नहीं मिल पाने से किसानों में भारी आक्रोश रहा है किसानों ने आज विरोध प्रदर्शन कर बगदरी पांजरा से तहसील कार्यालय तक हजारों की संख्या में सामूहिक एकत्र कर पैदल रैली निकाली। किसान बगदरी से ट्रैक्टर रैली के माध्यम से चौरई अमरवाड़ा रोड तक पहुंचे और वही एकत्र होकर पैदल निकलकर प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विरोध प्रदर्शन में शामिल किसानों ने कहा कि यदि निर्धारित समय के पूर्व किसानों को पानी नहीं दिया जाता है तो किसान आगामी समय होने वाले लोकसभा चुनाव में भी अपने मत का प्रयोग नहीं करेंगे बल्कि गांव में चुनाव प्रक्रिया भी संपन्न नहीं होने देंगे। 5. AVD संघ ने प्रचार्या पर लगाए तानाशाही के आरोप Avd संघ द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर छः सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री में नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के लोगों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पदस्थ प्राचार्य पर तानाशाही करने और बच्चों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। संघ ने प्रचार्या को ट्रांसफर करने सहित अन्य मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। 6. लापरवाही नहीं की जायेगी स्वीकार- कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जन आकांक्षा पोर्टल पर दर्ज समय सीमा के लंबित प्रकरणों की अधिकारीवार विस्तृत समीक्षा की और इन प्रकरणों के साथ ही सीएम कार्यालय सीएम हाउस विभिन्न विभागों के वरिष्ठ कार्यालयों और विभिन्न आयोगों से प्राप्त पत्रों का निराकरण समय सीमा में करते हुए समय पर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए और पीएम जनमन अभियान के कार्य में लापरवाही स्वीकार नही करने के निर्देश दिए। 7. शिवाजी जयंती पर अच्छे काम करने वाले हुए सम्मानित आज पुरे देश भर में भारत के महान राजा एवं रणनीतिकार छत्रपति शिवाजी महाराज की 393वीं जयंती मनाई गयी। छत्रपति शिवाजी महाराज ने पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी। जिसके लिए उन्होंने मुगल साम्राज्य के शासक औरंगजेब से कड़ा संघर्ष किया था। इसी बीच आज वीर शिवाजी मित्र मंडल द्वारा छत्रपति शिवाजी चौक पर शिवाजी महाराज की जयंती मनाई गई और कार्य सेवकों समाजसेवियों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया गया। 8. सामुदायिक भवन निर्माण का हुआ भूमिपूजन तिरौली कुनबी समाज भवन में छत्रपति शिवाजी जयंती के अवसर पर सौसर विधायक विजय चौरे द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 300000 रुपए की राशि प्रदान की गई जिसका भूमि पूजन किया गया। इस दौरान आज सामाजिक सदस्य एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे चंद्रभान देवे के द्वारा सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया। 9. जैन समाज ने दी आचार्यश्री विद्यासागर जी को भावांजली राष्ट्र संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के ब्रह्मलीन होने पर छोटी बाजार स्थित श्री तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय में सकल तारण समाज द्वारा महामंत्र श्री णमोकार का पाठ कर आचार्य श्री को भावांजली दी गई। 10. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर हुए भव्य आयोजन छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती के अवसर पर पांढुर्ना नगर में भव्य आयोजन किए गए जिसमें युवाओं ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को फूल माला से सजाकर भवानी माता मंदिर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा में महाराष्ट्र से बुलाए गए ढोल ताशे की धुन पर एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के वीरगति के ध्वनि यंत्र आकर्षण का केंद्र रहे।