क्षेत्रीय
देवरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम महाराजपुर में संध्या कालीन में समाधिस्थ संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज के समाधि उपरांत समस्त ग्राम वासियों द्वारा कीर्ति स्तंभ के सामने आरती संध्या की गई सभी जैन समाज एवं अन्य समाज के लोगो ने सम्मिलित होकर जन जन के संत आचार्य गुरुवर को भावांजलि व्यक्त की एवं कल दिन मंगलवार को दोपहर 1 बजे आचार्य विद्यासागर निलय में श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जायेगा।