Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Feb-2024

मिलावटी दूध और दुग्ध पदार्थाे की जांच के बाद 1 घण्टे में मिल जाएगी रिपोर्ट पटवारी भर्ती घोटाले की जांच की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन भवन मालिक खुद ही अतिक्रमण हटा रहे कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने टीएल बैठक में दूध और दूध से बने पदार्थाे के साथ ही अन्य खाद्य सामग्री की जांच कर रिपोर्ट के मामलें में तीन विभागों को निर्देशित किया है। क्षेत्रीय प्रबंधक माधुरी सोनकर ने जानकारी दी कि विशेष रूप से दूध में साल्ट यूरिया स्टॉर्च माल्टोस ग्लूकोज न्यूट्रिलायजर सीओवी मिल्क एसिडिटी व फैट की जांच रिपोर्ट 1 घंटे में प्रदान की जा सकती है। इसके अलावा स्थानीय स्तर पर ही खोवा और पनीर की प्राथमिक जांच की जा सकती है। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों के सम्बंध में राजस्व विभाग के प्रभारी महिला बाल विकास विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग के सम्बंधित अधिकारियों पर 5-5 हजार रुपये रेडक्रॉस में जमा करने को कहा है। इसके अलावा सीएम हेल्पलाईन पर ही १४२ शिकायतें ऐसी पायी गई। बालाघाट नगर के बैहर चौकी और बुढ़ी में लोग खुद अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं। पिछले हफ्ते राजस्व अमले ने नगर में अतिक्रमणों को चिन्हित किया था जिसमें बैहर चौकी की लगभग 280 जगहें चिन्हित की गई थी। जिसके बाद नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे। अब भवन मालिक खुद ही अतिक्रमण हटा रहे हैं। नेशनल एजुकेशन युथ युनियन के नेतृत्व में पटवारी परीक्षा की नियुक्ति को तत्काल रोके जाने और जांच को सार्वजनिक करने और पटवारी भर्ती की नये सिर से सीआईटी व सीबीआई से जांच कराने की मांग को लेकर जिले के अभ्यार्थियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा । अ यर्थियों ने मांग की है इस मामले की सीबीआई व एसआईटी जांच की जावे जिससे फर्जीवाड़ा स्पष्ट हो जाएंगा। हिंदवी स्वराज ३५० वा वर्ष समारोह आयोजन समिति बालाघाट द्वारा श्रीमंत योगी छत्रपति शिवाजी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर केसरी हाफ मैराथन दौड़एक दौड़ छत्रपति शिवाजी के लिए पावन खिंड दौड़ का आयोजन किया गया इस मैराथन दौड़ में २५० धावकों ने हिस्सा लिया जिसमें पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान कृष्ण कुमार (जबलपुर) को सुरजीत सिंह ठाकुर द्वारा द्वितीय समाज करण नागेश्वर(जबलपुर) रीकाब मिश्रा द्वारा तृतीय स्थान राजेन्द्र (गोंदिया) संजय गोमासे द्वारा और महिला वर्ग में तेजश्वनी (नागपुर) योगेश बिसेन द्वारा द्वारा द्वितीय स्थान वर्षा टेकाम (भोपाल) सचिन्द्र सेलेकर तृतीय स्थान भगवंती (भंडारा) राजेश लिल्हारे द्वारा दिया गया। ठंड की छुट्टी में शिक्षक द्वारा छात्राओं को अमरकंटक घुमाने ले जाने पर प्राचार्य द्वारा शिक्षकों पर गलत आरोप लगाते हुये स्कूल से निकाले जाने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल डोरा के ११ वीं कक्षा की छात्राओं ने सोमवार को मु यालय पहुंचकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है। ठंड की छुट्टी लगने पर हमारे द्वारा अपने शिक्षक को बाहर घुमाने के लिये बोला गया। जिससे करीब २० छात्राएं अपने अभिभावक की अनुमति से अपने व्यय से स्कूल के शिक्षक अनुराग पारधी और जसपाल मरकाम के साथ अमरकंटक गये थे। जिससे प्राचार्य द्वारा शिक्षकों पर गलत आरोप लगाकर उन्हें निकाल दिया गया है जो गलत है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि इस मामले की जांच कर प्राचार्य पर उचित कार्यवाही किया जाए व निकाले गये अतिथि शिक्षकों को यथावत रखा जाए।