Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Feb-2024

1. दूसरे दिन भी चला निगम का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों से सड़क को मुक्त करने के लिए दूसरे दिन भी नगर निगम की टीम द्वारा बस स्टैंड से फव्वारा चौक होते हुए ईएलसी तक सड़क को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करवाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल और निगम की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रहे। व्यापारियों के लाख कोशिशों के बाद भी अतिक्रमण दल नही रुका और सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 2. बालक छात्रावास भी जर्जर हो सकता है बड़ा हादसा चंदनगांव स्थित शासकीय कन्या प्राथमिक शाला में कल छत गिर जाने से बड़ा हादसा होते होते बचा था जिसके बाद अभिभावकों और शिक्षकों में प्रशासन को लेकर नाराज़गी दिखाई दे रही है। अभिभावक अब बच्चों को स्कूल पहुंचाने से डर रहे है तो शिक्षकों ने आरोप लगाया है कि कई बार बिल्डिंग को लेकर सम्बंधित प्रशासन से सुधार की मांग की जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नही दिया गया। वहीं स्कूल से थोड़ी दूरी पर ही सी डब्लू एस एन बालक छात्रावास है यह छात्रावास की भी हालत जर्जर हो गई है इस छात्रावास में विकलांग बच्चे रहते हैं। समय रहते हुए अगर इस जर्जर बिल्डिंग पर ध्यान नही दिया गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। 3. जंगल मे मिली चोरी की बाइक संपत्ति संबंधी अपराधों को लेकर जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत नवेगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने क्षेत्र के 4 अलग-अलग ग्रामों में लावारिस हालत में खड़ी ढाईलाख रूपए कीमत की चोरी की 4 मोटर साईकल जब्त की हैं। पुलिस इन बाईकों को चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। नवेगांव थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि ग्राम चिखलार सेल्टिया मंडला टेकापार के ग्राम से लगे जंगल में 4 मोटर साईकल लावारिस हालत में अनलॉक खड़ी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम इन ग्रामों में रवाना की गई। टीम को इन ग्रामों में अलग-अलग स्थानों पर बाईक खड़ी हुई मिली जिनके लॉक टूटे हुए थे और इनमें से ये वाहन बैतूल मुलताई अमरावती से चोरी करना पाई गई है। 4. सड़क से जल्द हटेगा सब्जी बाज़ार कलेक्ट्रेट के नजदीक लगने वाला सब्जी बाजार एक बार फिर जेल बगीचा में बने टीन शेड में स्थापित करने के तैयारी शुरू हो गयी है। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने इस संबंध में नगर पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सड़कों पर लगे सब्जी बाजार को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश दिए हैं इसके अलावा सड़क दुर्घटना रोकने के लिए चिन्हित ब्लैक स्पॉटों पर दुर्घटना संकेततक बोर्ड लगाने व अन्य परिशोधन कार्य करने शहर के मुख्य मार्ग पर जेब्रा लाइन मीडियन लाइन साइड लाइन स्टॉप लाइन आदि का रेखांकन करने शहर के मुख्य मार्ग पर डिवाइडर रोड मीडियन रैलिंग गड्ढे आदि की मरम्मत करने और अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए है। 5. दो बाइक की टक्कर से तीन घायल झिरपा पिपरिया मार्ग पर दो बाईकों की आमने-सामने भिंड़त हो गई। इस हादसे में दोनों बाईक में सवार तीन युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। उपचार के लिए इन्हें तामिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही है। घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि तामिया के 22 वर्षीय भौडिय़ापानी निवासी किसन पिता सुखमन भारती अपनी बाईक से पिपरिया काम करने जा रहा था। इसी दौरान पिपरिया की तरफ से बाईक लेकर आ रहे कैलाश पटेल से उनकी झिरपा तामिया मार्ग पर भिंड़त हो गई। इस हादसे में भौडिय़ापानी निवासी किसन भारती कैलाश और भगवानदास यदुवंशी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को डायल 100 वाहन से तामिया अस्पताल पहुुंचाया। जहां घायलों का ईलाज जारी है। 6. मजदूरी कर रही महिला करंट की चपेट में आई पांढुर्ना के संतोषी माता वार्ड में बन रहे मकान में मजदूरी का काम करने वाली 47 वर्षीय शीला परतेती 11 केवी बिजली के तारों से संपर्क में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला के साड़ी में आग लग गई जिसे दूसरे मजदूरों ने पानी डालकर बुझाया एवं महिला को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद महिला को नागपुर रेफर कर दिया। 7. राम मंदिर में मनाया गया बसंत महोत्सव स्वर श्री नाद संगीत विद्यालय परासिया राम मंदिर में बसंत उत्सव मनाया गया जिसमें विद्यालय के संगीत साधकों ने अपनी अपनी विधाओं में अपनी प्रस्तुति प्रदान की और भजनों की अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का आयोजन राम मंदिर समिति परासिया तथा स्वर श्री नाथ संगीत विद्यालय द्वारा किया गया। 8. परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन आदिवासी समाज द्वारा प्रतिवर्ष युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन किया जाता है इसी क्रम में ड्रीम टीम के द्वारा इस वर्ष भी परासिया रोड स्थित एक निजी लॉन में परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे जिले के अलावा कई जिलों के आदिवासी समाज के युवक-युवती बड़ी संख्या में पहुंचे और आयोजन में हिस्सा लिया। 9. दो दिवसीय संगीत समारोह का हुआ आयोजन स्व. पं. शालिगराम विश्वकर्मा की स्मृति में दो दिवसीय बसंत उत्सव व सरस्वती जयंती संगीत समारोह का आयोजन शनिवार को गर्ल्स कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर श्री शालिगराम विश्वकर्मा अवार्ड 2024 संगीत नृत्य एवं चित्रकला प्रतियोगिता का फाइनल रहेगा। जिसमें फाइनल में चयनित प्रतिभागी प्रस्तुति देंगे।