Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Feb-2024

शनिवार को बालाघाट में आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के फ्रीज किए गए बैंक खातों के खिलाफ कांग्रेस सड़क पर उतर गई। कांग्रेसियों ने आयकर विभाग कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया। इस दौरान पुतले को छुड़ाने के लिए पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झड़प भी हो गई। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले आयकर विभाग ने यूथ कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी से 210 करोड़ की रिकवरी मांगी थी। शनिवार को कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने महिला बाल विकास विभाग की सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों समीक्षा की। इस दौरान सीएम हेल्पलाइन पर लंबित 14 ऐसे प्रकरणों की जानकारी मांगी गई जो देरी से प्रस्तुत हुए। ये सभी 14 प्रकरण लाडली लक्ष्मी योजना से संबंधित हैं जिनके जवाब पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारियों से मांगे गए। छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर हिंदवी स्वराज्य 350 वां वर्ष समारोह आयोजन समिति बालाघाट के तत्वावधान में 19फरवरी की सुबह 7 बजे से केसरी हॉफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है। इस संबंध में शनिवार को सर्किट हाऊस में आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से चर्चा में जानकारी देते हुये बताया कि दौड़ में महिला पुरूष दोनों शामिल रहेंगे और दौड़ इतवारी बाजार में स्थित शिवाजी प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर वैष्णोदेवी मंदिर कायदी व कायदी से इतवारी बाजार पहुंच संपन्न होगी। इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरतीजसिंह ठाकुर कार्यक्रम संयोजक गजेन्द्र भारद्वाज भाजयुमो नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र कटरे सुनील खोटेले राजेश गोमासे अखिलेश चौरे सहित अन्य मौजूद रहे। तहसील मुख्यालय किरनापुर से 2 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बडग़ांव में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ सातवीं वाहिनी एवं द्वारा आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दृष्टि से ग्राम पंचायत परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सीआरपीएफ सातवीं वाहिनी के कमांडेंट किपिंग गिल एवं द्वितीय कमांडेंट राजेश्वर सिंह यादव की विशेष उपस्थिति में एवम कोबरा बटालियन 208 में पदस्थ डॉक्टर स्नेहा हजारे डॉ विवेक द्विवेदी सहायक कमांडेड संतोष शर्मा एवं अन्य अधिकारियों के सहयोग से ग्राम पंचायत से जुड़े हुए ग्राम पाला कोथरी बडग़ांव आमगांव छोटा पाला की जनता ने शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाते हुए स्वास्थ्य संबंधी जांच कर उपचार हेतू दवाई भी ली गईण् दोपहर तक लगभग 200 लोगों की जांच की जा चुकी थी वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2024 के अंतर्गत जिले के186 डीईएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थी चिन्हित शालाओं में मूल्यांकन में जुटेंगे। इस सम्बंध में डीपीसी श्री महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एफएलएन-२ के तहत गुरुवार व शुक्रवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण स्थानीय डाईट में सम्पन्न हुआ। अब ये डीईएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थी जिले की चिन्हित शालाओं में मूल्यांकन के लिए फील्ड इन्वेस्टिगेटर बनाया गया है। १०६ शालाओं के कक्षा २ और ३ के बालको से बोलने लिखने के साथ ही हिंदी भाषा की समझ का भी परीक्षण कर मूल्यांकन करेंगे। इसके अलावा वे गणितीय विकास के लिए अंकों के ज्ञान के बोध को जानने के लिए जोड़ घटाव गुणा और भाग जैसी जानकारी भी जुटाएंगे। यह मूल्यांकन कार्य १९ से २१ फरवरी तक करेंगे। बालाघाट खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने के लिये संभागीय कमिश्‍नर अभय वर्मा ने शुक्रवार देर शाम वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संभाग के कलेक्‍टर्स को निर्देश दिये कि मिलावट से मुक्ति अभियान में प्राथमिकता से कार्य करें। खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही करें। विशेष रूप से नकली दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों जैसे मावा पनीर दही घी आदि के निर्माताओं मिलावटखोरों व कारोबारियों पर सख्‍ती से कार्यवाही करें। इसके लिये विशेष निगरानी दल गठित करें जिसमें खाद्य सुरक्षा विभाग दुग्‍ध संघ पुलिस नापतौल खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारी रहें। निगरानी दल मिलावटी खाद्य पदार्थ निर्माण विक्रय परिवहन करने वाले खाद्य कारोबारियों के विरूद्ध आकस्‍म‍िक निरीक्षण कर कार्यवाही करें।