मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने की चर्चा के बीच दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत नेहरू गांधी परिवार के साथ की उस समय लड़ाई लड़ी जब जनता पार्टी की सरकार इंदिरा जी को जेल भेज रही थी उस आदमी का कांग्रेस छोड़कर भाजपा जाने का सवाल ही नहीं उठता है। अपने अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि ईवीएम बनाने वाली कंपनी में क्या भाजपा के तीन डायरेक्टर हैं? जबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती मरीज को दूसरे मरीज की रिपोर्ट बताकर मरीज के परिजनों से बतमीजी से बात करने पर परिजनों ने अस्पातल में हंगामा कर दिया। अस्पताल प्रबंधन द्वारा बतमीजी करने वाले डॉक्टर पर कार्यवाही का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजन शांत हुए। बताया जाता है कि रामनाथ नामक एक व्यक्ति को पेट दर्द के बाद जबलपुर अस्पातल में भर्ती कराया जाता है। मरीज के परिजनों ने बताया की अस्पताल के डॉक्टर कैलाश मिश्रा द्वारा उनसे कहा गया की आपके पिता का 2015 में हार्ट का आपरेशन हुआ था। रुपयों का जल्दी प्रबंध कर लो नहीं तो मरीज के साथ बड़ी समस्या हो सकती है। मरीज के परिजनों का कहना है था की उनके पिता का कभी हार्ट का आपरेशन हुआ ही नहीं तो किस बात के लिए डॉक्टर इस तरह की बात कर रहे है। जबलपुर के रामपुर बंदरिया तिराहे पर एक चलती हुयी कार में आग लग गयी। आग को देखते ही कार चालक ने कार को साईड में लगाया और स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया गया। नर्मदा जयंती पर कार में एक युवक अकेला ग्वारीघाट गया हुआ था। ग्वारीघाट से लौटते समय ये हादसा हो गया। समय रहते कार लगी आग को बुझाया गया और यूवक की तारीफ की गई। सटोरिया सट्टा लिखते रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ है। हनुमानताल सीएसपी आर के एस राठौर ने बताया कि क्राईम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि कल्लू होटल के पास गली नम्बर 5 मक्का नगर में एक युवक सट्टे के अंकों पर रूपयों का दाव लगवाकर अवैध रूप सट्टा खिलवाते हुये लाभ कमा रहा है मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रियाजुद्दीन उर्फ राजू उम्र 28 वर्ष निवासी गली नम्बर 5 हनुमानताल बताया जो तलाशी लेने पर कब्जे में तीन नग सटटा पट्टी एवं नगद 17 हजार रूपये रखे मिला आरोपी के कब्जे से 3 नग सट्टा पट्टी एवं 17 हजार रूपये जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 (क) सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जबलपुर में आशा उषा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी वेतन संबंधी समस्याओं को लेकर घंटाघर चौक पर पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई वही नारेबाजी करते हुए आशा उषा कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सोपा गया जहां आशा उषा कार्यकर्ताओं का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार ने उनका वेतन तो बढ़ा दिया पर उनका वेतन समय पर नहीं आता मैसेज के माध्यम से उन्हें पूरे वेतन की सूचना मिलती है पर खाते में कटा हुआ वेतन आता है वही आशा उषा कार्यकर्ताओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की समस्याओं का सरकार के द्वारा निराकरण नहीं किया जा रहा जहां आशा उषा कार्यकर्ता सरकार की योजनाओं महिला कल्याण बाल कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतरने का कार्य करती है उसके बाद भी सरकार के द्वारा उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता जिससे मजबूर होकर आशा उषा कार्यकर्ताओं ने 18 संगठनों के साथ मिलकर आज प्रदर्शन किया है आने वाले समय में अगर सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं करती तो उग्र आंदोलन किया जाएगा