Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
17-Feb-2024

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच कमलनाथ के खास माने जाने वाले पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने आज दोपहर अचानक अपना सोशल मीडिया एकाउंट बदल दिया। उन्होंने अपनी प्रोफाइल से कांग्रेस हटा दिया है। पहले कांग्रेस के पंजे के चिह्न के साथ फोटो थी लेकिन अब किसी भी पार्टी का लोगो नहीं है। 24 घंटे में ट्वीटर पर उनकी तरफ से कोई अपडेट नहीं दी गई थी फिर अचानक से प्रोफाइल बदल डाली। गौरतलब है कि पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा सोनकच्छ से विधायक रहते हुए कमलनाथ सरकार में मंत्री भी बने थे। वे राजनीतिक रूप से सीधे तौर पर कमलनाथ के खास होने के साथ ही कांग्रेस के बड़े दलित नेता माने जाते हैं। हालिया चुनाव में वे सोनकच्छ से भाजपा के राजेश सोनकर से हार गए थे।