नगर निगम द्वारा आज शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके फव्वारा चौक से जेल चौराहे तक अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम की अचानक इस कार्यवाही से दुकान संचालकों में हड़कंप मच गय। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। नगर निगम की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण में टीन शेड और चबूतरों को तोड़ा गया। कार्यवाही के दौरान कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया लेकिन अतिक्रमण दल और भारी पुलिस बल के सामने किसी की एक नही चली। बता दे की कल ही सड़क सुरक्षा समिति बैठक में यह तय हुआ था कि शहर में अतिक्रमण फैला हुआ है और दुकानदारों ने दुकानों के सामने टीन शेड लगा लिया है जिसके कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। इसके बाद आज सुबह ही अतिक्रमण दल अतिक्रमण हटाने पहुंच गया। इसे निगम की बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है।