Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Feb-2024

1. मैं आखिरी सांस तक छिन्दवाड़ा की विकास यात्रा जारी रखूंगा- कमलनाथ सौंसर के बोरगांव व रामाकोना के मंगल भवन कार्यालय में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। दोनों ही सम्मेलनों में बड़ी संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैंने अपनी जवानी समर्पित कर दी छिन्दवाड़ा की पहचान बनाने में और मैं आखिरी सांस तक छिन्दवाड़ा की विकास यात्रा जारी रखूंगा। आप सभी के सहयोग से विकास का यह सिलसिला निरंतर जारी रहेगा। मुझे किसी को प्रमाण देने की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरे गवाह तो आप लोग हैं। वहीं सांसद नकुलनाथ ने अपने उदबोधन में कहा कि विकास के कार्य आगे भी जारी रहेंगे। हम साथ-साथ चलकर आगे का सफर तय करेंगे सभी की जिम्मेदारियां तय करेंगे और स्वर्णिम छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना का निर्माण करेंगे। 2. किसानों के खेतों में पहुंचे सांसद नकुलनाथ पांढुर्ना के हिवरा सेन्डवार में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होने पहुंचे सांसद नकुलनाथ ने सभा स्थल से पहले ही अपना काफिला रूकवाया और वाहन से उतकर सीधे किसानों के खेतों में पहुंचे। कल देर रात हुई आंधी तूफान के साथ बारिश से खेतों में लगी गेहूं चना सहित अन्य सब्जी व दाने वाली फसलें क्षतिग्रस्त हुई है। जिसको लेकर नकुलनाथ ने पटवारी से कहा कि बगैर देरी करे रिपोर्ट विधायक को दी जाए। जिसके बाद आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुये सांसद नकुलनाथ ने कहा कि मैंने खेतों की क्षतिग्रस्त फसलों को देखने के बाद सर्वे के लिये कहा है इसीलिये आप लोग चिंतित ना हों। प्रभावित किसानो को जल्द से जल्द मुआवजा मिले इसके लिये मैं कलेक्टर से चर्चा करूंगा। आयोजित कार्यक्रम में पांढुर्ना विधायक निलेश उइके पूर्व विधायक जतन उइके सहित कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्तागण व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। 3. बगैर हेलमेट नही मिलेगा पेट्रोल कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा की विशेष उपस्थिति में संपन्न जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिले में संचालित प्रत्येक पेट्रोल/डीजल पंप पर दुपहिया वाहन को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं दिये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद निर्देशों के परिपालन में जिला आपूर्ति अधिकारी अजीत कुमार कुजूर ने जिले के सभी पेट्रोल/डीजल पंप संचालकों को निर्देश दिये गये हैं कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये गये निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुये अपने पंप पर दुपहिया वाहन को बिना हेलमेट के पेट्रोल/डीजल नहीं दें। 4. दहशत के चलते छात्रावास खाली गुरुवार की सुबह शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में एक 14 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी इस घटना की अभी जांच भी पूरी नहीं हो पाई है और छात्रावास से छात्राओं का पलायन शुरू हो गया। घटना के बाद छत्राओ और परिजनों में दहशत का माहौल है जिसके बाद से ही परिजन छात्रावास पहुंचे और बच्चों को लेकर रवाना हो गए। बड़ी बात यह है कि हाल ही में बोर्ड परीक्षाएं चल रही है हादसा होने से सहमी छत्राओ ने दोपहर तक पूरा छात्रावास खाली कर दिया। 5. निगम कमिश्नर ने किए रुके प्रकरणों का निराकरण नगर निगम कमिश्नर के सी बोपचे द्वारा रुके हुए प्रकरणों को आगे बढ़ाया गया इस दौरान श्रम विभाग के रजिस्ट्रेशन और पेंशन से सम्बंधित समस्या को लेकर लोग पहुंचे जिन्हें बोपचे द्वारा तत्काल निराकरण किया गया। 6. निगम अमले ने किया छात्रावास का निरीक्षण कन्या शिक्षा परिसर स्कूल स्थित छात्रावास का फायर सेफ्टी के तहत नगर निगम अमले द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमे सभी छात्रावास में लगे फायर एक्सटिंगुशर की जांच की गई इस दौरान सभी उपकरण बंद पाए गए साथ ही संचालकों को एबीसी टाइप फायर एक्सटिंग्यूजर सिलैंडर की रिफलिंग कराए जाने और चालू अवस्था में रखे जाने के लिए निर्देशित किया गया। 7. नर्मदा जयंती पर भंडारे व धार्मिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन मां नर्मदा जी की जयंती पर आज भारतीय रेलवे हमाल मजदूर संघ द्वारा प्रतिवर्ष नर्मदा जयंती के अवसर पर दादा जी धूनीवाले के दरबार मे अभिषेक पूजन भण्डारे का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी संघ द्वारा सुबह मां नर्मदा व दादा धूनीवाले जी का अभिषेक किया गया और उसके पश्चात सुबह से ही भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। 8. पुरुस्कार वितरण के साथ बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन जिला बैडमिंटन संघ द्वारा जिला स्तरीय जूनियर सीनियर महिला पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन समारोह पुरुस्कार वितरण के साथ सम्प्पन हुआ। सीनियर वर्ग एकल में अक्षत शुक्ला ने अशवंत मार्को को 2-1 से पराजित किया महिला एकल में समीक्षा कडू ने अदिति बघेल को 2-0 से पराजित कर खिताब जीता। विजेता खिलाड़ियों को समिति द्वारा पुरुस्कार बाटे गए और चयनित खिलाड़ीयो को आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी गयी।