Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Feb-2024

रामलला और पार्टी की रीति नीति से प्रेरित होकर थामा भाजपा का दामन भटेरा चौकी में थम नहीं रही चोरी बीती रात चोरों ने सूने घर को बनाया निशाना कलेक्टर ने की महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक लोकसभा चुनाव के पूर्व ही अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और भाजपा के पक्ष में चल रही चुनावी लहर के चलते कांग्रेस के कद्दावर नेता सहित बड़ी सं या में कार्यकर्ता भाजपा का दामन थाम रहे है। भाजपा द्वारा चलाई जा रही भाजपा ज्वाइन अभियान के तहत १६ फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके अनुराग चतुरमोहता ने नगर में भव्य रैली निकालकर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है। इनके अलावा इस अभियान के प्रथम चरण में प्रमुख रूप से कांग्रेस महामंत्री अजय मिश्रा कांग्रेस पूर्व सचिव कैलाश चौरडिया पूर्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विजय भौतेकर सेम हुसैन सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी जी की विचारधारा व केन्द्र व मध्यप्रदेश की सरकार के विकासकार्यो से प्रभावित होकर भाजपा का दुपट्टा धारण कर लिया है। भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेसी सहित अन्य को पूर्व केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन व भाजपा जिलाध्यक्ष रामकिशोर कावरे भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश रंगलानी भाजपा ज्वाइन अभियान के जिला संयोजक अभय सेठिया सह संयोजक कैलाश अग्रवाल ने भाजपा का दुपट्टा पहनाया बालाघाट. में लगातार तीन-चार दिनों से हो रही चोरी की वारदात से लोगों में भय का माहौल बन रहा है। अज्ञात चोरों द्वारा सूने घरों को अपना निशाना बनाया जा रहा है। पीएनबी बैंक में सुराग बनाकर घुसकर चोरी करने का प्रयास करने के बाद बुधवार की रात भटेरा चौकी प प हाऊस गली में सूने मकान में और ग्राम ऑवलाझरी में स्थित एक डेकोरेशन की दुकान में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद गुरूवार की रात अज्ञात चोरों ने बोदा रोड पर भटेरा चौकी में ही एक सूने मकान के अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन जेवरात व नकदी रखे आलमारी को खोलने में चोर नाकाम हो गये और उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा। जिसकी सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस व डॉग स्कॉड ने मौके पर पहुंच आवश्यक कार्यवाही की है। बालाघाट कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को लाड़ली लक्ष्मी पीएम मातृ वंदना योजना सहित महिला बाल विकास विभाग की सीएम हेल्पलाईन पर लंबित शिकायतों समीक्षा की। बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाईन पर लंबित १४ ऐसे प्रकरणों की जानकारी मांगी गई जो विलंब से प्रस्तुत हुए है। ये सभी १४ प्रकरण लाड़ली लक्ष्मी योजना से सम्बंधित है। इन सभी प्रकरणों के सम्बंध में पर्यवेक्षक व परियोजना अधिकारियों से जवाब लिए गए। सभी प्रकरणों में सम्बन्धित पर्यवेक्षक व परियोजना अधिकारियों के जवाब जानने के बाद स्पष्टिकरण लेने के साथ ही विभागीय जांच प्रारम्भ करने के भी निर्देश दिए है। इसमें कटंगी परियोजना अधिकारी से स्पष्टिकरण और बैहर परियोजना के लंबित प्रकरणों के सम्बंध में विभागीय जांच करने को कहा है। बालाघाट परसवाड़ा- वनांचल तहसील परसवाड़ा में क्षत्रिय पवार समाज संगठन के तत्वाधान में आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर राजा भोज जयंती का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें राजा भोज की संस्कृति हमारे धर्म एवं राष्ट्र के गौरव की झलक दिखाई दी । शोभायात्रा में रथ पर सवार परमार वंशज के कुलभूषण राजा भोज भगवान शिव एवं राम सीता लक्ष्मण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही ।यह शोभा यात्रा सर्वप्रथम बघोली से प्रारंभ हुई जिसमे बघोली पवार समाज के द्वारा देवी मंदिर चौक से एक बाइक रैली निकाली गई जो परसवाड़ा राम मंदिर तक राजा भोज और श्री राम चंद्र के जयघोष के साथ पहुंची जहां से ३६ ग्रामों से आए सकल पवार समाज के लोग एकजुट हुए जहां से इसे एक भव्य रैली का रूप दिया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने अपनी लंबित मांगों को लेकर सीटू के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय हड़ताल कर धरना आंदोलन करने के आव्हान पर जिला मु यालय में भी धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं ने धरना स्थल से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर मु यमंत्री के नाम कलेक्टर को ६ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। आवेदन निवेदन किया जा रहा है लेकिन सरकार मांगों पर अमल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र हमारी मांगें पूरी नहीं की गई तो पूरे प्रदेश भर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सहायिकाओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएंगा।