Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Feb-2024

1. नकुलनाथ ने ली जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद नकुलनाथ की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में पारित प्रस्तावों और अन्य बिन्दुओं पर विभागवार चर्चा की गई। इस दौरान नकुलनाथ ने बढ़ती दुर्घटनाओं पर चिंता जताते हुए नियमित हेलमेट चेकिंग की कार्यवाही और जिले के अधिक से अधिक लोगों को हेलमेट लगाने के लिये जागरूक करने के निर्देश दिए। 2. हमारा छिन्दवाड़ा किसी पहचान का मोहताज नहीं है- कमलनाथ पूर्व सीएम कमलनाथ ने अमरवाड़ा और हर्रई क्षेत्र के दौरे में उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज हमारा छिन्दवाड़ा किसी पहचान का मोहताज नहीं है आप कहीं भी चले जाइये सिर उठाकर कह सकते हैं कि हम छिन्दवाड़ा से हैं। वहीं सांसद नकुलनाथ ने आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारा 42 वर्ष पुराना पारिवारिक सम्बंध है जिसे नई पीढ़ी को बताना होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ लोग उपस्थित थे। 3. समय सीमा बैठक में कमिश्नर ने किया वेतन का भुगतान प्रभारी निगम कमिश्नर के. सी. बोपचे ने आज निगम सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली। इस दौरान बैठक में निगमायुक्त ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लंबित वेतन का भुगतान किया और राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए संपत्ति कर जलकर दुकान किराया एवं प्रीमियम की राशि के संग्रहण की गति को बढ़ाने के निर्देश दिए एवं बकायदारों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही आयुक्त ने कम वसूली करने वाले सहायक राजस्व निरीक्षकों को वसूली के कड़े निर्देश दिए एवं कम वसूली करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही को चेतावनी दी। 4. हेलीकॉप्टर से सांसद कप का नकुलनाथ ने लिया जायजा इंदिरा गांधी मैदान में चल रहे संसद कप को देखने आज सांसद नकुलनाथ अपने विशेष वायुयान से पहुंचे और मैदान का हेलीकॉप्टर से जायाजा लिया। इस दौरान मैदान में उपस्थित खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया। 5. सब्जी मंडी व्यापारियों ने की एसडीएम से मुलाकात गुरैया सब्जी मंडी के सैकड़ों व्यापारियो ने आज एसडीएम से मुलाकात की और सब्जी मंडी में दुकान संचालित किये जाने को लेकर वर्तमान में आ रही विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान एसडीएम ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सब्जी मंडी का निरीक्षण कर उचित स्थान व्यापारियों को दिया जाएगा। 6. निगमायुक्त ने किया गौ शाला का निरीक्षण नगर निगम आयुक्त के सी बोपचे ने आज देर शाम को नगर निगम की चंदनगांव स्थित गौ शाला का निरीक्षण किये और गौ शाला में पशुओं की बेहतर देख भाल करने के निर्देश दिए। आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी को गौ भोज के लिए पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं हरी घास क्रय करने के निर्देश दिए। 7. दो दिवसीय कृषि विज्ञान मेले का होगा आयोजन जिला प्रशासन द्वारा दो दिवसीय श्री अन्न (मिलेट) प्रोत्साहन सह कृषि विज्ञान मेला का आयोजन दिनांक 19 एवं 20 फरवरी को कलेक्ट्रेट छिंदवाड़ा परिसर के सामने स्थित ग्राउंड में किया जा रहा है। मेले का उद्देश्य किसानों को नवीन तकनीकों की जानकारी देने के साथ-साथ जनसामान्य को मिलेट्स से बने व्यंजनो को प्रोत्साहित करने पर केंद्रित है। इस सम्बंध में केलेक्ट्रेड मिनी संवाद भवन में बैठक आयोजित की गयी। 8 वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन वनवासी कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ द्वारा आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर पांच सूत्रीय मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान संघ ने पट्टा दिलाए जाने भूमाफियाओं द्वारा हड़पी हुई जमीन को वापस दिलाने जैसे अन्य विषयों पर मांग की। 9 बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एवं ट्रक एसोसिएशन ने की हड़ताल समाप्त विगत दिनों से बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर एवं ट्रक एसोसिएशन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर के सामने धरना दिया जा रहा था। जिसके बाद आज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी विषयों पर चर्चा की। इस दौरान कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया जिसके बाद बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर संगठन एवं ट्रक एसोसिएशन के द्वारा हड़ताल समाप्त की गयी। 10 कन्या छात्रावास में छात्रा ने लगाई फांसी संयुक्त कन्या छात्रावास में 9वी कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की खबर लगते ही हॉस्टल मैनेजमेंट ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद छात्रा को जिला अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की उम्र 14 वर्ष थी जो मैनिखापा की रहने वाली थी। छात्रा हॉस्टल के बिल्डिंग में दूसरे फ्लोर पर उसके कमरे में फंदे पर लटकी मिली। घटना सुबह 9:30 बजे की बताई जा रही है वहीं मैनेजमेंट का कहना है की छात्रा ने सुबह नाश्ता किया इसके बाद पढ़ाई करने का कहकर कमरे में चली गयी।