रेल रोकने जा रहे दो दर्जन आप नेता गिरफ्तार आबकारी आरक्षक के सूने मकान में चोरों ने बोला धावा जेवरात और नकदी चोरी अज्ञात वाहन की टक्कर में आया विशाल भालू मौके पर मौत आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में गुरुवार को ट्रेनों की लेटलतीफी पर आक्रोश जाहिर करते हुए रेल रोकने जा रहे आम आदमी पार्टी के दो दर्जन नेताओं को पुलिस ने रेलवे स्टेशन से हिरासत में ले लिया। आम आदमी पार्टी के रेल रोको आंदोलन को लेकर प्रशासन और पुलिस काफी चौकस रही। पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली के चलते चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि चोरों द्वारा जिले में आये दिन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों ने एक दिन पूर्व ही हनुमान चौक स्थित पीएनबी बैंक के अंदर घुसकर चोरी करने का प्रयास किया था और इस मामले का खुलासा भी नहीं हुआ कि अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात शहर के वार्ड नंबर २ पंप हाऊस गली में एक सूने मकान में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार पंप हाऊस गली निवासी संतोष पिता शारदा प्रसाद चिले जो सिवनी में आबकारी विभाग में आरक्षक है उनके मकान में चोरों ने धावा बोलकर जेवरात व नकदी चोरी कर ली। बताया गया कि संतोष चिले सिवनी में रहता है और उसकी पत्नि ईलाज कराने दो दिन से नागपुर गई हुई थी और घर में कोई नहीं था। सुबह जब पड़ोस के लोग घूमने निकले तो उन्होंने संतोष चिले के घर का चैनल गेट खुला देखा और इसकी सूचना उनके परिजन को दी। बालाघाट समनापुर मार्ग में धापेवाडा के निकट अंबा माई मंदिर के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से भालू की मौत हो गई। विशालकाय भालू की मौत की सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और आवश्यक कार्रवाई में जुटे हुए बालाघाट के लालबर्रा जनपद अंतर्गत ग्राम नेवरगांव से छिंदलई-लामता पहुंच मार्ग का दो भागों में लोक निर्माण विभाग के द्वारा नवीन निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसमें बरती जा रही घोर अनियमितताओं एवं स्थानीय स्तर पर आ रही परेशानियों के निराकरण हेतु जनपद सदस्य मो.जाहिद के द्वारा की गई शिकायत पर जांच शुरू हो गई है बालाघाट. शहर के गर्रा पुलिया के समीप से जागपुर घाट डेंजर रोड में मोड़ पर गुरूवार की सुबह एक चांवल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में ट्रक चालक को मामूली चोट आई है। बताया गया कि ट्रक वारासिवनी से चांवल भरकर गोंगलई जा रहा था। तभी ट्रक डेंजर रोड में मोड़ाई पर सामने से आ रहे वाहन को साइड देते समय अनियंत्रित होकर पलट गया।