Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Feb-2024

16 फरवरी को मॉं नर्मदा जयंती मनाया जाना है जहॉं पर हजारों लाखों श्रद्धालुजन मॉं नर्मदा के दर्शन करने जायेगें। श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो उसके लिए निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के द्वारा लगातार पहले से ही व्यवस्थाएॅं चाकचौबंद कराई जा रही हैं सभी व्यवस्थाएॅं पूर्ण कर ली गयी है। जिसका जायजा लेने आज निगमायुक्त श्रीमती यादव गौरीघाट के तटों पर पहुॅंची और नर्मदा जयंती पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत लगातार जनजागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं जिसके अंतर्गत स्वच्छता की पाठशाला नुक्कड़ नाटक स्वच्छता रैली आदि के माध्यम से आमजनमानस को स्वच्छता बनाये रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पार्षद सुनील पुरी गोस्वामी एवं अनुपम जैन तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में स्वच्छता पाठशाला का आयोजन किया गया। मेट्रो बस ऑपरेटर द्वारा आज हड़ताल का ऐलान कर दिया है रानीताल हड़ताल का ऐलान कर दिया है रानीताल मेट्रो बस डिपो में आज सुबह से ही सारी मेट्रो खड़ी रही जहां पर यात्रीगण बहुत परेशान हुए हड़ताल महिलाओं के सम्मान के लिए नर्मदापुरम में रहने वाले सुरेंद्र बामने पिछले कई दिनों से मध्यप्रदेश में साइकिल यात्रा कर रहे हैं। सुरेंद्र प्रदेश के हर जिले में जाकर कलेक्टर और महिला बाल विकास अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार से मांग कर रहे हैं कि महिलाओं को सैनिटरी पैड मुफ्त दिए जाएं।