मध्य प्रदेश में पांच राज्यसभा सीटों के चुनाव को लेकर भाजपा कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल कर दिए हैं भारतीय जनता पार्टी की ओर से जहां चार प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल कराया गया है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने एक सीट पर अपने प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराया है । कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है । जिन्होंने अपनी पार्टी के वर्ष नेताओं के साथ मिलकर गुरुवार को विधानसभा पहुंचकर नामांकन दाखिल किया । आपको बता दें अशोक सिंह दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं । और उनका नाम राज्यसभा की दौड़ में कहीं से कहीं तक नहीं था । लेकिन ग्वालियर चंबल में भारतीय जनता पार्टी और क्षेत्रीय समीकरणों को साधने के लिए कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा भेजने का फैसला लिया ।