Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Feb-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को 300 यूनिट तक फ्री बिजली (Free Bijali) का लाभ देने के लिए एक योजना की शुरुआत कर दी है. यह योजना सिर्फ मुफ्त में बिजली ही नहीं बल्कि कमाई का भी मौका देगी. साथ ही रोजगार के अवसर भी मिलेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत 75000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा का निवेश किया जाएगा. दरअसल 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने 300 यूनिट तक फ्री बिजली स्‍कीम की घोषणा की थी जिसे अब PM Surya Ghar Yojana: मुफ्त बिजली योजना (Muft Bijli Yojana) के नाम से लॉन्‍च किया गया है. इस योजना के तहत लोगों के घरों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे जिससे लोगों को 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी. साथ ही इससे पैदा होने वाली अतिरिक्‍त बिजली को बेचकर सालाना 17 से 18 हजार रुपये तक की कमाई भी कर सकते हैं. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर लिखते हुए पीएम ने कहा कि सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए हम पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है कि वह https://pmsuryaghar.gov.in पर अप्‍लाई करें. आप इस वेबसाइट पर जाकर Rooftop Solar पर क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं. यहीं से आप क्लिक कर सब्सिडी और कैसे अपने घर की छप के सोलर लगवा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।