मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में अपने प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल कराया । गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के चारों प्रत्याशी सबसे पहले प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने अपने पार्टी के पितृ पुरुषों को माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया । इस दौरान उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मंत्री कैलाशविजयवर्गीय उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा मंत्री प्रहलाद पटेल मंत्री तुलसी सिलावट मंत्री विश्वास सारंग भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे । भाजपा कार्यालय से सभी दिग्गज चारों प्रत्याशियों के साथ विधानसभा पहुंचे जहां विधानसभा में बने निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर एल मुरूगन उमेश नाथ महाराज बंशीलाल गुर्जर और माया नारोलिया ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया । भारतीय जनता पार्टी की ओर से दो एससी और दो ओबीसी चेहरों को राज्यसभा के लिए मैदान में उतर गया है ।